#Ajit Pawar Dies In Plane Crash In Maharashtra’s Baramati::Tricity times morning news bulletin 28 January 2026


Tricity times morning news bulletin 28 January 2026
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 जनवरी, 2026 बुधवार माघ माह के शुक्ल पक्ष दशमी तिथि है |- माघ शुक्ल पक्ष दशमी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, माघ
संकलन : नवल किशोर शर्मा
*1* भारत और EU के बीच हुआ FTA, पीएम मोदी ने कहा- 27 देशों के साथ बड़ी डील साइन
*2* भारत और यूरोपीय संघ के बीच लंबे समय से चल रही एफटीए बातचीत सफल रही। आज ऐतिहासिक समझौते की घोषणा हुई, जिससे दोनों के व्यापार और रणनीतिक साझेदारी को नई मजबूती मिलेगी
*3* पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्त व्यापार समझौते से व्यापार, निवेश और सप्लाई चेन को मजबूती मिलेगी। इससे भारत में मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा, जबकि यूरोप को भारत जैसे तेजी से बढ़ते बाजार और रणनीतिक साझेदारी का लाभ मिलेगा।
*4* इंडिया एनर्जी वीक को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस समझौते को लोग ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ के रूप में देख रहे हैं और इससे भारत के 140 करोड़ लोगों व यूरोपीय देशों के करोड़ों नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
*5* प्रधानमंत्री मोदी ने कपड़ा, जेम्स व ज्वैलरी, चमड़ा और जूता उद्योग से जुड़े युवाओं और पेशेवरों को बधाई देते हुए कहा कि यह समझौता भारत में विनिर्माण को बढ़ावा देगा और सेवा क्षेत्र के विस्तार में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि यह एफटीए दुनिया भर के कारोबारियों और निवेशकों के लिए भारत पर भरोसा और मजबूत करेगा। भारत सभी क्षेत्रों में वैश्विक साझेदारी को लगातार बढ़ा रहा है।
*6* भारत-ईयू की ऐतिहासिक ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ फाइनल: सस्ती होंगी यूरोपियन कारें, पीएम मोदी ने बताया ‘गेम चेंजर’
*7* परीक्षा पे चर्चा-PM और बच्चों की बातचीत का ट्रेलर, दिल्ली-गुजरात समेत 5 राज्यों के बच्चों से सवाल-जवाब किए; 9वें एडिशन में पार्टिसिपेशन 6.76 करोड़ से ज्यादा
*8* बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 35+ पार्टियों के सांसद शामिल; 28 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू होगा सत्र
*9* गोवा में इंडिया एनर्जी वीक का उद्घाटन, पीएम मोदी बोले- एनर्जी सेक्टर में भारत मौकों की जमीन; इंडिया-EU डील ग्लोबल GDP का 25%
*10* कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गणतंत्र दिवस समारोह में बैठने की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट रैंक होने के बाद भी उन्हें और राहुल गांधी को तीसरी लाइन में बैठाया गया। खरगे ने इसे विपक्ष और संविधान का अपमान बताते हुए सरकार से इस पर जवाब मांगा है।
*11* ‘किसी को भी गलत इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं रहेगा’, UGC के नए नियमों पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान;
*12* दिल्ली से लेकर वाराणसी तक, UGC के नए नियमों के खिलाफ सड़कों पर उतरे सामान्य वर्ग के छात्र और नेता
*13* जीएसटी डिप्टी कमिश्नर प्रशांत सिंह ने सीएम योगी के समर्थन में दिया इस्तीफा, शंकराचार्य विवाद पर छोड़ा पद
*14* सोना ₹5 हजार महंगा, ₹1.59 लाख पर पहुंचा, चांदी ₹24,802 बढ़कर ₹3.42 लाख/kg पहुंची, इस साल 27 दिन में ₹1.12 लाख महंगी हुई
*15* राजस्थान में आंधी-बारिश, MP के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट, यूपी में ओले गिरेंगे; जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, श्रीनगर में आज सभी फ्लाइट्स कैंसिल
*16* अंडर-19 वर्ल्डकप, IND Vs ZIM, अभिज्ञान की फिफ्टी, विहान के साथ अर्धशतकीय साझेदारी हुई, वैभव ने 52 रन बनाए; स्कोर 206/4
*17* सेंसेक्स 319 चढ़कर 81,857 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 126 अंक चढ़ा, मेटल सेक्टर में सबसे ज्यादा 3% की तेजी रही
18. महाराष्ट्र के प्रमुख राजनेताओं में से एक अजीत पवार के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने का समाचार




