*Tricity times morning news bulletin 06 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 06 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 सितम्बर, 2022 मंगलवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |भाद्रपद शुक्ल पक्ष एकादशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है पार्ष्व एकादशी|
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) शिक्षक दिवस पर पीएम मोदी का बड़ा एलान, देश भर में 14,500 स्कूलों को अपग्रेड करेगी सरकार
2) जो हम पर 250 साल राज करके गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि यह पांच बड़ा स्पेशल है। यह मिजाज बहुत आवश्यक है। संकल्प करें- मैं मेरे देश को पीछे नहीं रहने दूंंगा। हजारों साल की गुलामी से बाहर निकले हैं अब रूकेंगे नहीं
3) दिल्ली का ऐतिहासिक राजपथ अब बनेगा ‘कर्तव्य पथ’, मोदी सरकार कर रही नाम बदलने की तैयारी
4) मोदी-हसीना शिखर वार्ता आज; कारोबार, कनेक्टिविटी और रक्षा क्षेत्र समेत इन मुद्दों पर सहमति बनने की हो सकती है घोषणा
5) अमित शाह का उद्धव पर अटैक: गृहमंत्री बोले- पॉलिटिक्स में धोखा देने वालों को सबक सिखाना जरूरी; शिवसेना में टूट की वजह सत्ता का लालच
6) प्रतिभाओं को बाहर लाने का काम करेगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति, अमित शाह बोले- देर आए दुरुस्त आए.
7) राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार: कहा- मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं, विपक्षी दल साथ आएं और भाजपा से लड़ें
8) धमकाना बंद करें, जब गलत नहीं किया तो जांच से डर क्यों; LG के लीगल नोटिस पर ‘आप’ का जवाब
9) सुप्रीम कोर्ट ने किया साफ; निजी अस्पतालों को खुद करना होगा अपने स्टाफ की सुरक्षा का इंतजाम
10) झारखंड विधानसभा में 36 मिनट के भाषण में भाजपा पर आक्रामक देखे हेमंत सोरेन, कहा- गरीबों के लिए पैसा नहीं, कारपोरेट घरानों का टैक्स करते माफ
11) गुजरात में राहुल गांधी ने लगाई वादों की झड़ी- सरकार बनने पर कर्जमाफी, मुफ्त बिजली और 500 में LPG सिलेंडर
12) राहुल गांधी के गुजरात में 8 वचन पर गहलोत माॅडल झलक, चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान की योजनाएं शामिल
13) कसीनो, ऑनलाइन गेमिंग पर GST लगे या नहीं? कानूनी राय लेगा मंत्री समूह
14) ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री होंगी लिज ट्रस, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया
15) एशिया कप 2022 में आज टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला, श्रीलंका से होगा सामना