Breaking newsHimachal

दिल दहला देने वाला समाचार 😢😢धन के अभाव में सही समय पर उपचार न मिल पाने के कारण पद्मावती का देहांत एक बहुत बड़ी दुखद घटना

पालमपुर अनिल सूद tct 

Tct
tricity times

धन के अभाव में सही समय पर उपचार न मिल पाने के कारण पद्मावती का देहांत एक बहुत बड़ी दुखद घटना है । दिल को दहला देने वाले इस समाचार सॆ आहत इंसाफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की घटनाएं आज भी समाज में उभर कर सामने आ रही हैं यह अपने आप में कचोटता है । पूर्व विधायक ने कहा केंद्र तथा प्रदेश सरकार ने पात्र लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत आयुष्मान भारत तथा हिम केयर जैसी लोकप्रिय महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित कर रखी है इसके लिए दोनों सरकारों की ओर से पर्याप्त धनराशि भी निर्धारित की गई है । ऎसे में इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अज्ञानता वश पद्मावती का परिवार दो दो स्वास्थ्य कार्ड होने के बावजूद भी उन्हें समय पर रिन्यू नहीं करवा पाया परंतु जब उन्हें टांडा मेडिकल अस्पताल ले जाया गया तो वहां के स्वास्थ प्रशासन को चाहिए था कि हिम केयर कार्ड एक्सपायर होने के स्थान पर पीड़िता को सर्वप्रथम चिकित्सा सहायता उपलब्ध करवाई जाती । ताकि पदमा देवी की बहुमूल्य जान को बचाया जा सके । उन्होंने कहा इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि पालमपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले हर अच्छे कार्य का श्रेय लेना तो चाहते हैं परंतु यदि दुर्भाग्यवश कोई गलत हो जाए तो पल्ला झाड़ लेते हैं। पूर्व विधायक ने प्रश्न किया है क्या निर्वाचित प्रतिनिधि का यह कार्य नहीं कि सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं से आम जनमानस को अवगत करवाया जाए ना कि अपनी ऊ र्जा मात्र सरकार को कोसने पर ही व्यर्थ की जाए । पूर्व विधायक ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिम केयर के लाभ से कोई वंचित न रह जाए इसके लिए बाकायदा अधिकारियों को सभी एक्सपायर हिम केयर कार्ड को तत्काल रिन्यूअल करने के निर्देश जारी किये है।।

Anil sood

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button