-Auction /Tender notice
प्रेस नोट
Anil sood
पालमपुर, 7 दिसंबर :- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह परिसर में स्थापित कार्यालय जल-पान कैंटीन 1 वर्ष की अवधि के लिए मासिक किराए के आधार पर ठेके पर दी जानी है।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कैंटीन 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2022 तक एक वर्ष के लिये दी जायेगी और कार्य संतोषजनक होने पर गठित प्रबंधन समिति की सिफारिश बढ़ाया भी जा सकता है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति सीलबंद लिफाफे में निर्धारित प्रपत्र पर मासिक किराये की दरों पर निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं।इच्छुक व्यक्ति संपूर्ण निविदा दस्तावेज ₹100 के नगद शुल्क से प्रधानाचार्य पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। निविदादाता डाक के माध्यम से भी निवेदन दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं , उन्हें निविदा प्रपत्र के साथ निविदा प्रपत्र का शुल्क जमा करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि पूर्ण रूप से भरा हुआ निविदा दस्तावेज दिनांक 21 दिसंबर 2021 दोपहर 2:30 बजे तक या इस अवधि से पहले किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय को प्राप्त हो जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इसी दिन 3:00 बजे उद्देश्य हेतु गठित कमेटी द्वारा निविदादाता या उसके प्रतिनिधि के समक्ष खोला जाएगा।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त कैंटीन का न्यूनतम आरक्षित मासिक किराया ₹8000 निर्धारित किया गया है। प्रत्येक निविदा के साथ ₹5000 रुपये बतौर बोली प्रतिभूति बैंक ड्राफ्ट या एफडीआर के रूप में प्रधानाचार्य हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षण महाविद्यालय के नाम पर देय होगी। यह राशि निविदा स्वीकृत ना होने की सूरत में वापस कर दी जाएगी। अधिक जानकारी और निविदा के लिये निर्धारित शर्तों की जानकारी कार्यलय से प्राप्त कर सकते हैं।
प्रेस रिलीज इश्यूड बाय डीपीआरओ पालमपुर