*Tricity times morning news bulletin 30 October 2022*
Tricity times morning news bulletin 30 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अक्टूबर, 2022
रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |
कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है षष्टी तथा छठ पूजा !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) US: संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को संबोधित करेंगे जो बाइडेन, जी-20 समिट में मोदी भी होंगे शामिल
2) आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक : जयशंकर ने संरा सम्मेलन में कहा
3) महंगाई को काबू करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, चीनी निर्यात पर रोक को एक साल के लिए बढ़ाया
4) आतंक पर कड़ा प्रहार: भारत-ब्रिटेन आए साथ, कहा-आतंकवाद एक वैश्विक समस्या, पूरी दुनिया को इससे खतरा है
5) भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 18,802 हुई
6) एक नवंबर को होगा गुजरात चुनाव का एलान, दो चरणों में हो सकता है मतदान
7) तीसरी बार दुर्घटनाग्रस्त हुई वंदे भारत एक्सप्रेस, मवेशी से टकराकर ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
8) कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है। पायलट गहलोत के गुजरात दौरे से लौटते ही 31 अक्टूबर को गुजरात के चुनावी दौरे पर होंगे
9) गुजरात चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है बीजेपी, उत्तराखंड की तर्ज पर कमेटी बनाने की तैयारी
10) खरगे के अध्यक्ष बनने के बाद क्या अशोक गहलोत को मिल गई माफी? ठंडे बस्ते में राजस्थान का मुद्दा
11) दस राज्यों में 6 नवंबर से बढ़ेगी ठंड, एक साथ बने दो सिस्टम से पारा 17 डिग्री तक गिरेगा, दिन में भी ठिठुरन होगी
12) बिहार:छठ का प्रसाद बनाते हुए औरंगाबाद में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से 25 झुलसे.
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत….
1)) श्रीगंगानगर: SP आनंद शर्मा के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घड़साना पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गे किए गिरफ्तार,
हिस्ट्रीशीटर आशीष विश्नोई व संदीप को किया गिरफ्तार,
दोनों को 1 कार ,1 थार जीप और हथियारों सहित दबोचा ,
1 नो एमएम पिस्टल,मैगजीन,8 कारतूस बरामद,
पकड़े गए आरोपी कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे,
दोनों पर फिरौती,आर्म्स एक्ट सहित 1 दर्जन से अधिक मामले दर्ज
2)) मैरिटल रेप की एक सनसनी खबर पंजाब के फिरोजपुर से
एक महिला ने अपने मंगेतर से परेशान आकर नहर में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली है। मंगेतर मंगनी होने के बाद दोनों आपस में कई दिनों तक घूमते फिरते रहे, बाद में मंगेतर ने उस पर आरोप लगाया कि उसके किसी के साथ प्रेम संबंध है, इस करके वह उसके साथ शादी नहीं करेगा! पीड़िता ने मरने से पहले अपने परिजनों को बताया कि प्रीवेडिंग के दौरान उसके मंगेतर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे! पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जो भी इस वाक्ये को सुन रहा है वही दंग रह जा रहा है !
3)) वंदे भारत एक्सप्रेस फिर दुर्घटनाग्रस्त, सामने आई गाय, ट्रेन का अगला हिस्सा टूटा
वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से एक गाय टकरा गई. इस हादसे में वंदे भारत ट्रेन का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और एक बोगी अलग हो गई. घटना के थोड़ी देर बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
अहमदाबाद,
गुजरात में एक बार फिर से सेमी हाई स्पीड ट्रेन ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. ये हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन पर हुई. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सामने एक गाय आ गई. गाय के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई है.
इस हादसे को लेकर रेलवे ने भी बयान जारी किया है. रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुर्घटना का शिकार हुई वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर जा रही थी. रेलवे के मुताबिक दुर्घटना मुंबई सेंट्रल जोन के अतुल स्टेशन के करीब सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर हुई और इसकी वजह से ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही.
रेलवे ने कहा है कि ट्रेन के फ्रंट कोच का नोट कोन कवर क्षतिग्रस्त हुआ है. इसके अलावा किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक वंदे भारत एक्सप्रेस वलसाड़ के करीब अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी कि अचानक तेज रफ्तार ट्रेन के सामने एक गाय आ गई. गाय ट्रेन की चपेट में आ गई. गाय के टकराने से ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे में ट्रेन के कई पार्ट्स को पहुंचा नुकसान
घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहने की खबर थी लेकिन रेलवे ने अपने बयान में ट्रेन के 15 मिनट खड़े रहने की जानकारी दी है. कहा ये भी गया था कि वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. इसके अलावा बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है.
हादसे में अलग हो गई वंदे भारत की एक बोगी
हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस की एक बोगी भी अलग हो जाने और पानी की आपूर्ति बाधित होने की बात भी कही गई थी. वंदे भारत एक्सप्रेस में पानी का पाइप भी क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी वजह से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. हालांकि रेलवे ने फ्रंट कोच की नोज क्षतिग्रस्त होने से इंकार नही किया जा सकता हैं.
एक बोगी में पानी की सप्लाई भी बाधित
इस हादसे में यात्रियों को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. गौरतलब है कि गुजरात में वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने का ये कोई पहला मामला नहीं है. पिछले कुछ दिनों में दो बार वंदे भारत एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार हो चुकी है. गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बीच परिचालन शुरू होने के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस चौथी बार हादसे का शिकार हुई है.
वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मिनट तक खड़ी रही
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दो बार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. मुंबई से अहमदाबाद जा रही ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं के झुंड से टकरा गई थी. इस घटना में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. चार भैंसों की मौत भी हुई थी. वहीं, 7 अक्टूबर को वडोदरा मंडल के आणंद के समीप वंदे भारत एक्सप्रेस से एक आवारा गाय टकरा गई थी !
4)) काला सागर रूस के युद्धपोत पर यूक्रेन ने किया भीषण ड्रोन अटैक, मामूली नुकसान की खबर
5)) अमेरीका शीघ्र ही सम्प्रभु ईसाई राष्ट्र बनने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है ! बकौल अमरीकी सरकार हर चार में से तीन अमरीकी नागरिक यही चाहते हैं !
6)) रूस हुआ यूक्रेन के वैश्विक अनाज सौदे के समझौते से अलग
बकौल रूसी सरकारी प्रवक्ता….
यूक्रेन द्वारा काला सागर में रूसी शिप मकारोवा पर घात लगाकर हमला करने से रूस को काफी नुकसान हुआ,
रूस ने आरोप लगाया कि यूक्रेन की सेना ने नागरिक जहाजों और मालवाहक समुद्री जहाजों को भी नष्ट कर डाला इसलिए रूस ने फैसला किया है कि विश्व को अनाज सप्लाई करने के लिए यूक्रेन संग हुए तमाम समझौते से रूस अब खुद को अलग कर रहा है !
7)) मदरसों को और अधिक उन्नत बनाने के लिए दारूल उलूम की बड़ी बैठक आज
8)) भारत शीघ्र बना लेगा अपने स्तर पर घातक युद्घक ड्रोन