*Tricity times morning news bulletin 31 October 2022*
Tricity times morning news bulletin 31 October 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 31 अक्टूबर, 2022 सोमवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक |आज है सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
आज की घटनाएं
सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती
आज है इंदिरा गांधी पुण्यतिथि
1) गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से कई लोग नदी में गिरे, अब तक 75 लोगों की मौत; नेवी और एयरफोर्स को भी बुलाया गया
2) मच्छु नदी पर बना यह पुल 142 साल पुराना था। वहीं, यह भी पता चला है कि यह पुल पिछले कुछ समय से बंद था। मरम्मत के बाद पांच दिन पहले ही यह पुल दोबारा आम लोगों के लिए खोला गया था
3) मोरबी में पुल हादसे के बाद पीएम मोदी ने की सीएम से बात, कहा- कड़ी नजर रखें, किया मुआवजे का एलान
4) गुजरात: मोरबी हादसे के मद्देनजर पीएम मोदी ने रद्द किया आज होने वाला रोड शो और पेज कमेटी की बैठक
5) CAA से जुड़ी 240 याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सरकार का दावा- कानून से घुसपैठियों पर लगेगा अंकुश
6) भारत का होगा अपना स्पेस सेंटर, 10 साल और इंतजार, ISRO ने तेज की तैयारियां
7) लोन देने वाले चीनी ऐप्स के खिलाफ MHA सख्त, राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को कार्रवाई का दिया निर्देश
8) देश आज उसी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है. इस मौके पर जिक्र करते हैं उस मनहूस तारीख यानी 31 अक्टूबर 1984 का, जो आज 38 साल बाद, फिर से खुद को दोहराने आ पहुंची है. आज के दिन सुबह इंदिरा गांधी को गोलियों से छलनी कर डाला गया था
9) महाराष्ट्र के अमरावती में दर्दनाक हादसा, इमारत गिरने से 5 लोगों की मौत
10) राज्यों में सरकारें गिराने के लिए बकरों की तरह विधायकों की खरीद फरोख्त करती है भाजपा : अशोक गहलोत
11) छठ पर्व पर आज सुबह उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर दिखी श्रद्धालुओं की भीड़
12) टी20 विश्व कप में 13 साल बाद दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल
मोरबी में मातमी सबेरा, अब तक 132 की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, रेस्क्यू जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना में मरने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.’’ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार मोदी ने घटना के संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात भी की. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और हर संभव मदद की जा रही है.’’