*Tricity times morning news bulletin 01 November 2022*
1 Tct
Tricity times morning news bulletin 01 November 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 नवम्बर, 2022 मंगलवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि है |
कार्तिक शुक्ल पक्ष अष्टमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, कार्तिक, आज है गोपाष्टमी तथा दुर्गाष्टमी व्रत
विशेष :
आज नया वाहन खरीदने बुकिंग करने के लिए सभी राशियों हेतु अति उत्तम मुहूर्त है… मुहूर्त काल 09.33 से सांय 08:53 रहेगा !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) पीएम ने गुजरात हादसे को लेकर की समीक्षा बैठक, आज जाएंगे मोरबी, दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक
2) पीएम मोदी के दौरे से पहले मोरबी अस्पताल में रंग-रोगन, विपक्ष बोला- फोटोशूट से पहले की तैयारी
3) जयशंकर आज एससीओ बैठक में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, व्यापार-अर्थव्यवस्था पर होगा फोकस
4) मैं किसी भाषा का विरोधी नहीं, मगर अपनी मातृभाषा को जिंदा रखना होगा: अमित शाह
5) भारत को विकसित देश बनाने के लिए आगे आएं नौकरशाह : उप राष्ट्रपति धनखड़
6) ‘युवा शहीद होने को तैयार, लेकिन सरकार उन्हें पेंशन नहीं देगी..’, अग्निवीर को लेकर भाजपा पर भड़कीं प्रियंका
7) नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत पाक, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देगा केंद्र
8) राजस्थान के मानगढ़ धाम से आज तीन राज्यों को साधेंगे पीएम मोदी, आदिवासी सम्मेलन में होंगे शामिल, CM रहेंगे मौजूद
9) महाराष्ट्र; सोलापुर में भगवान विट्ठल के दर्शन को जा रहे भक्तों पर चढ़ाई SUV कार, 7 की मौत, कई जख्मी
10) 1 नवंबर 2022 से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 115.50 रुपये सस्ता हो गया है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू सिलेंडर की कीमत स्थिर है
11) आरबीआई आज डिजिटल रुपी लॉन्च करेगा. भारतीय रिजर्व बैंक इस डिजिटल रुपी को सबसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होलसेल सेगमेंट में लॉन्च करेगा
12) महाराष्ट्र के सोलापुर में भीषण सड़क हादसा- 7 लोगों की मौत
13) Jaipur: कोर्ट में नीचे बने बंदी हवालात में मिली सुरंग
बंदियों के आने से पहले निरीक्षण में मिली सुरंग,सुरंग देख उड़े कोर्ट प्रशासन के होश,सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुँचे मौके.
14) कमर्शियल सिलेंडर के दामो में कटौती
19 KG कमर्शियल सिलेंडर में 115.50 रुपए की कटौती
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत
1)) पंजाब में खेतों से मिला पाकिस्तान के पूर्व PM का बैनर, फैली सनसनी
बठिंडा: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी ड्रोन के आए दिन भारतीय सीमा में दस्तक देने के मामले सामने आते रहते हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि बठिंडा के एक गांव के खेत में गुब्बारों से बंधा एक पाकिस्तानी बैनर मिला है। बैनर मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बैनर को कब्ज़े में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस मामले पर पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस बैनर पर कुछ भी भारत विरोधी नहीं लिखा गया है यह पाकिस्तान में हुई एक इमरान खान की पार्टी की रैली संबंधित है। उन्होंने कहा कि गुब्बारों से बंधे इस बैनर को रैली के दौरान इसे हवा में छोड़ा गया होगा और यह उड़ कर भारत की ओर आ गया।
2)) आज से पेट्रोल 40 पैसे प्रति लीटर सस्ता!
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। भारत में पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40 पैसे प्रति लीटर की कटौती का फैसला किया है। तेल की कीमतों में यह कटौती करीब 4 महीने बाद की जा रही है। बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के बाद इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें 140 बैरल प्रति डॉलर के करीब पहुंच गई थीं। इसका असर भारत में भी देखने को मिला था। एक समय पर पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई थीं।
3)) रूस नहीं हो रहा टस से मस, वैश्विक अनाज समझौते से खुद को किया पक्के तौर पर अलग.!
कहा कि यूक्रेन की कार्यवाही के एवज में मजबूरन लिया है ऐसा फैसला !
किसी भुलावे में ना रहे यूक्रेन और उसके सहयोगी ! वायदा है कि हम जल्द करेंगे निर्णायक हमला !
हमारी कार्यवाही आने वाली समस्त पीढ़ियों के लिए एक सबक कि भांति होगी और हम केवल अपने खुद के धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं !
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हमारी ओर से निर्णायक हमला अवश्य होगा, हम जो कहते हैं वो करते हैं अमरिका की भांति दोहरे मापदंड के अनुसार नहीं चलते बल्कि सीधी और साफ बात कहते सुनते हैं ! उन्होंने आगे कहा कि यूक्रेन अपनी बरबादी की इबारत स्वयं अपने हाथों से लिख रहा है !
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व सांसद राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी ने अपनी दादी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है।