Editorial

*Editorial by MN SOFAT**शटरिंग हटाते गिरा 7 साल से निर्माणधीन सोलंग पुल*

1 Tct
Tct chief editor

29 नवम्बर 2022- ( शटरिंग हटाते गिरा 7 साल से निर्माणधीन सोलंग पुल )- हालांकि कोई जानी नुकसान नही हुआ लेकिन हिमाचल मे निर्माणधीन प्रोजेक्टो की गुणवत्ता की पोल जरूर खुल गई है। बताया जा रहा है कि पुल उस समय गिरा जब पुराना ठेकेदार अपना सामान समेट रहा था। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पुल पिछले सात साल से निर्माणधीन चल रहा था। 120 मीटर सोलंग नाला पुल की कुल लागत लगभग 2.91रूपए करोड थी। सजग ग्रामीणो ने गुणवत्ता पर सवाल खडे किए थे तो पी. डब्ल्यू. डी ने जांच की और गुणवत्ता मे खामियां पाई गई थी। रिपोर्ट के अनुसार विभाग द्वारा ठेकेदार पर जुर्माना भी लगाया गया था। एक मौलिक प्रश्न है कि क्या एक 2.91करोड रूपए की लागत से बन रहे पुल को 7 वर्ष तक निर्माणधीन रहना चाहिए। इस बात का श्रेय वहां के ग्रामीणो को जाता है जिन्होने इसकी गुणवत्ता पर नजर रखी और शिकायत की। उनकी शिकायत सही पाई गई। अब नये ठेकेदार को काम दिया जा रहा है। लेकिन यह एक पुल या एक सड़क की बात नही है। सामान्यत सरकारी क्षेत्र मे निर्माणधीन प्रोजेक्टो की गुणवत्ता के साथ समझौता किया जा रहा है। अभी कुछ मास पुर्व शामती के लिए सोलन वाईपास बनाया गया है। तीन- चार माह पहले ही उसका उद्घाटन हुआ है। उसकी गुणवत्ता की भी जांच होनी चाहिए। मुझे उस सड़क पर जाने का अवसर मिला और मैने पाया जगह -जगह से सड़क टूट रही है और विभाग पैच लगा रहा है। इसी प्रकार बडोग वाईपास पर सुरंग का निर्माण किया गया है। एक वर्ष तक ही उस सुरंग का उपयोग किया जा सका है। उसको जोड़ने वाली सड़क पुरी तरह बैठ गई है। अब उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है। सुरंग का उपयोग बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि अभी उस सड़क को रिपेयर करने मे छह महीने लगने वाले है। मेरे विचार मे गुणवत्ता के साथ समझौता ठेकेदारो और विभाग के अफसरो की मिलीभगत से ही संभव हो पाता है। ऐसे मामलो मे ठेकेदारो के साथ संबंधित अफसरो की भी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। यह ठीक है कि अभी जानी नुकसान नही हुआ लेकिन भविष्य मे हो भी सकता है। हमे गुजरात मे मोरबी जैसी दुर्घटनाओ से सबक लेते हुए सजग रहने की जरूरत है। निर्माण मे गुणवत्ता से समझौता करदाताओ के पैसे की बर्बादी के साथ जानी नुकसान को निमंत्रण है। सरकार के साथ- साथ हम सबको भी सरकारी निर्माणधीन प्रोजेक्टो पर नजर रखनी चाहिए और खामियां देखते ही विसल ब्लोअर की भूमिका मे आ जाना चाहिए।

Mohinder Nath Sofat

आज इतना ही कल फिर नई कडी के साथ मिलते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button