*साहित्यकार केएल वैद्य को सोभा सिंह कला सम्मान*
साहित्यकार केएल वैद्य को सोभा सिंह कला सम्मान
एक माह तक दिखेंगे गुरप्रीत सिंह मानकू के कर्नाटक और कांगड़ा शैली में बनाये चित्र
तीन दिवसीय सोभा सिंह कला महोत्सव अंद्रेटा में संपन्न
पालमपुर 29 नवंबर। कला ग्राम अंद्रेटा में तीन दिवसीय सोभा सिंह कला महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ। पंजाब के जगराओं के गुरप्रीत सिंह मानकू द्वारा सोने और प्राकृतिक पिगमेंट में लघु चित्रों की एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। हिमाचल प्रदेश में उनकी पहली प्रदर्शनी है जहां कला के प्रशंसक एक माह तक प्रसिद्ध कलाकार के विजयनगर (कर्नाटक) और कांगड़ा कलम शैली को एकीकृत कर तैयार किये देवताओं, गुरुओं और रागों का चित्रण देख पायेंगे।
महोत्सव में कला पारखी केएल वैद्य को सोभा सिंह कला पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कलाविद् किशोरी लाल वैद्य की बेटी सोनिया बहल व दामाद विजेंद्र बहल को प्रशस्ति पत्र, शॉल, टोपी और 21000 रुपये प्रदान किए गए। साथ ही ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता के विजेता छात्रों और ग्रामीण महिलाओं को उनके पारंपरिक शिल्प कार्य के लिए भी सम्मानित किया गया। सरदार सोभा सिंह के प्रसिद्ध चित्रों पर अठारह दृश्य कार्ड का एक सेट भी जारी किया गया।
कलाकारों, छात्रों, शोधकर्ताओं और प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सोभा सिंह मेमोरियल आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष मुख्य अतिथि केजी बुटेल, ने प्रसिद्ध कलाकार सोभा सिंह द्वारा चार दशकों की रचनात्मक कला को कला गांव में अंतरराष्ट्रीय कला मानचित्र पर लाने को याद किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी संकट के इस दौर में संत कलाकार के गुणों को आत्मसात करने और उनके कला जीवन दर्शन ‘ग्रो मोर गुड’ का प्रसार करने की आवश्यकता है। उन्हें सोभा सिंह कलाकार द्वारा अमूल्य चित्रों को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए दिवंगत कलाकार के परिवार की सराहना की।
सोसायटी के महासचिव डॉ हृदय पॉल सिंह ने बताया कि तीन दिनों के कला उत्सव के दौरान, आगंतुकों और पर्यटकों ने पारंपरिक खाद्य पदार्थों का आनंद लिया और लघु चित्रों और स्थानीय लोक कलाओं पर पारस्परिक व्याख्यान में भाग लिया। ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता में पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्राप्त किए और गुणवत्तापूर्ण शिल्प कार्य के लिए स्वयं सहायता प्रदान की गई।
चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलसचिव संदीप सूद ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। बीबी गुरचरण कौर, जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा, कृषि विभाग के पूर्व निदेशक जेसी राणा, कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व प्रसार शिक्षा निदेशक डाक्टर मधुमीत सिंह समेत अनेक गणमान्य नागरिक कला महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मौजूद रहे।
ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता में न्यूग्ल पब्लिक स्कूल अंद्रेटा विजेता
स्कूली बच्चों के लिए आयोजित ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता में न्यूग्ल पब्लिक स्कूल अंद्रेटा विजेता और सरदार सोभा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में छठीं से आठवीं और नौंवी से बारहवीं कक्षाओं के दो वर्ग बनाए गए थे। छठीं से आठवीं के वर्ग में न्यूग्ल पब्लिक स्कूल अंद्रेटा की प्राची कटोच पहले, सोभा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा की सेजल दूसरे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रक्कड़ के कुनाल तीसरे और न्यूग्ल पब्लिक स्कूल की प्राची शर्मा व शिवालिक रैडीयस स्कूल पंचरूखी के हर्षित को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वरिष्ठ वर्ग में न्यूग्ल पब्लिक स्कूल अंद्रेटा की अरिदम ठाकुर पहले, सरदार सोभा सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंद्रेटा के रजनीश डोगरा दूसरे, राजकीय उच्च पाठशाला टटैहल की नम्रता तीसरे और शिवालिक रेडियस पब्लिक स्कूल पंचरूखी की काजल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार मिला।
नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह की ननद-भाभी के बनाए पारपंरिक खाद्य पदार्थोे के स्टॉल को कला महोत्सव में पहला पुरस्कार मिला। इसी प्रकार बांस के सामान को लेकर आने वाले राधेश्याम स्वयं सहायता समूह छत्तर को दूसरा, बांगड़ घास से बनाए उत्पादों को लेकर आने वाले शुभ लाभ स्वयं सहायता समूह सलेहरा को तीसरा स्थान मिला। महोत्सव में कैलाश स्वयं सहायता समूह बघानी, हरे कृष्णा स्वयं सहायता समूह छत्तर, निपुण नारियां, महिला शक्ति, नारी शक्ति, गीता स्वयं सहायता समूह अंद्रेटा, प्रगति स्वयं सहायता समूह चुधरेहड़, जागृति स्वयं सहायता समूह, विजय अवस्थी व वंदिता व्यास को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।