*एन. के. एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्घर पालमपुर क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान*
*एन. के. एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्घर पालमपुर क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान*
*एन. के. एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुग्घर पालमपुर क्षेत्र का अग्रणी शिक्षण संस्थान बन चुका है।
यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। यदि वास्तविक रूप से देखा जाए तो यहां पालमपुर के आसपास के क्षेत्र में काफी पब्लिक स्कूल हैं परंतु उन पब्लिक स्कूल में चंद पैसे वालों का ही बोलबाला है। एन के एस डी में बड़े-बड़े पब्लिक स्कूलों के स्तर की शिक्षा बहुत कम फीस पर दी जा रही है।
इस स्कूल में बड़े-बड़े शिक्षाविदों इंजीनियर,डॉक्टरों बिजनेसमैनके बच्चों के इलावा छोटे से छोटे कारोबारी या कामगार के बच्चे भी पढ़ते हैं जो कि समाज सेवा में एक उच्च कोटि का उदाहरण स्थापित करता है। क्योंकि जितने भी बड़े बड़े पब्लिक स्कूल हैं उनमें केवल साधन संपन्न लोग अपने बच्चों को भेज सकते हैं क्योंकि उनकी फीस इतनी अधिक होती है कि वह आम आदमी के बस की बात नहीं ,या फिर आम आदमी सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को भेजते हैं ,परंतु दोनों स्कूलों के बीच में उच्चतम शिक्षा का स्तर बनाकर रखते हुए और अधिक से अधिक लोग शिक्षा बेहतरीन शिक्षा का फायदा ले सके और उनके बच्चे भी बड़े-बड़े स्कूलों के बच्चों से मुकाबला कर सके प्रतिस्पर्धा कर सके ऐसी शिक्षा देने का सपना पंडित एनके शर्मा जी ने देखा था जिसको पूरा करने में डॉक्टर शिवकुमार तथा उनके परिवार ने पूर्ण सहयोग दिया।
पंडित एनके शर्मा ने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में लगाया और उनका सपना था कि गरीब के बच्चे भी पब्लिक स्कूल की शिक्षा प्राप्त कर सकें। इसी उद्देश्य को सामने रखते हुए उन्होंने एनके एसडी चांद पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी जिसके बच्चों ने शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में नए आयाम स्थापित किए हैं। और जो मध्यमवर्गीय परिवार हैं वह इससे अधिकतम लाभान्वित हुए हैं तथा उचित खर्च करके भी वे उच्चतम शिक्षा प्राप्त करवा रहे हैं
कई अभिभावकों का कहना है कि अगर एन के एस डी चांद पब्लिक स्कूल न होता तो उनके बच्चे शायद उस स्तर पर ना पहुंच पाते जहां पर आज पहुंच पाए हैं क्योंकि भारी-भरकम फीस देना सभी के बस की बात नहीं होती और यह एनके शर्मा जी का आशीर्वाद ही है कि उन्होंने कम से कम फीस पर उच्चतर शिक्षा स्तर को मेंटेन करते हुए उनके बच्चों को बढ़िया शिक्षा प्रदान की ।
स्कूल के प्रिंसिपल विनीत शर्मा ने बताया कि उनके पिता श्री द्वारा जो सपना देखा गया है उसको पूरा करने में वह दिन-रात प्रयासरत हैं तथा कम खर्च में उच्चतम स्तर की शिक्षा प्रदान करना ही उनका एकमात्र उद्देश्य है।