*पूजा_सिंघल_की_लगभग_82_करोड़_की_संपत्ति_जब्त*
03 दिसंबर 2022- (#पूजा_सिंघल_की_लगभग_82_करोड़_की_संपत्ति_जब्त)–
हर रोज इन्सान दूसरे को मृत्युलोक जाते देखता है। वह दूसरो की शवयात्र मे भी शामिल होता है। कुछ क्षणों के शमशान सन्यास के बाद सामान्य हो जाता है। कहीं न कहीं यही सोच लेता है कि यह मृत्युलोक और यह शवयात्रा सब दुसरो के लिए ही बनी है। मुझे हमेशा जीना है। ठीक ऐसा ही भ्रष्टाचारियों के लिए है, वह दुसरो की दुर्गति से कुछ सीखने को तैयार नहीं है। अभी पूर्व मे मुख्यन्यायाधीश रहे जस्टिस गोगोई ने कहा है कि भ्रष्टाचार समाज का अभिन्न अंग बन गया है। हालांकि पिछले कुछ समय से भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय और अन्य ऐजंसिया काफी सक्रिय दिखाई देती है। एक रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने अरबों रूपए की सम्पति जब्त की है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अब हाई-प्रोफाइल लोगो पर भी हाथ डाला है। दिल्ली के वर्तमान मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मलिक धनशोधन के आरोप मे काफी समय से जेल मे बंद है। इसी प्रकार से झारखंड की हाई-प्रोफाइल आई.ए.एस अफसर पूजा सिंघल 11मई से जेल की हवा खा रही है। वह 2000 बैच की आई ए एस अधिकारी है और वह अपने बैच की टॉपर रही है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने पूजा सिंघल की लगभग 82 करोड़ की संम्पति जब्त कर ली है। इस संम्पति मे एक सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल, एक डायग्नॉस्टिक सैंटर और रांची मे दो भूखंड शामिल है। जेल मे रहना मौत से भी बदतर है। जो लोग भ्रष्टाचार मे संलिप्त है वह अगर अपनी अंतरात्मा से सीख लेने को तैयार नहीं है तो कम से कम भ्रष्टाचार के आरोपो मे जेल मे बंद पूनम सिंघल, सत्येंद्र जैन की दुर्गति से सीख ले लें। शायद इन भ्रष्टाचारियों को भी यही लगता है कि ईडी और सी.बी.आई हमारे लिए नहीं है।
#आज_इतना_ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलते है।