*Tricity times morning news bulletin 06 march 2023*
Tricity times morning news bulletin 06 march 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 मार्च, 2023 सोमवार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, फाल्गुन
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) HPBOSE: हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा तक किताबों की बढ़ाईं कीमतें
2) सुजान पुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने किया राष्ट्र स्तरीय होली मेले का शुभारंभ, भव्य शोभा यात्रा निकाली
3) Manali में पंजाब के पर्यटकों ने फिर मचाया उद्धम, ग्रीन टैक्स नहीं देने को लेकर अड़े और पुलिस कर्मियों इत्यादि से किया दुर्व्यवहार, sdm ने मौका पर पहुंच कर पर्यटकों को समझाया. इस दौरान लंबे जाम के कारण लोगों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा है !
4) भवारना: फिल्मी स्टाइल में शादी करने के बाद फरार दुल्हनें शिमला से गिरफ्तार !
18 नवंबर 2022 को भवारना थाने के परौर निवासी प्रकाश ने अपने बेटे कमल और अमन की शादी शिमला की दो लड़कियों से करवाई थी। इसमें अमन की शादी सीमा और कमल की शादी अन्य लड़की के साथ हुई थी। शिकायतकर्ता प्रकाश के मुताबिक शादी के एक हफ्ते बाद दोनों बहुएं नकदी सहित गहने लेकर भाग गईं। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका पहले भी विवाह हो चुका था। उन्होंने 27 फरवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी! पुलिस को छानबीन के बाद उनके शिमला ठिकाने की जानकारी प्राप्त हुई जहां पहुंच कर पुलिस ने उन्हें टूटू मे धर दबोचा
5) सरकार द्वारा धड़ाधड़ सरकारी स्कूलों और संस्थानों कुछ बंद कराने पर बिफर उठी प्रदेश भाजपा..! कहा जनाब आने वाली पीढ़ी के लिए रोजगार के अवसर कहां से जुटाएंगे
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) प्रधानमंत्री मोदी ने दिया पर्यटन को बढ़ावा देने का नया मंत्र! मंत्रालय ने शुरू किया काम
2) विदेशी मीडिया में भी छाये हैं पीएम मोदी, ग्लोबल लीडर के बारे में राहुल गांधी की बात पर कोई नहीं करता विश्वास
3) केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू का राहुल गांधी को जवाब, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के लोग कर रहे भारत की छवि खराब
4) भारत का अपमान तो खुद पीएम मोदी करते हैं’, लंदन में बोले राहुल गांधी- मेरे दादा-दादी को भी किया है अपमानित
5) एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा’, ममता बनर्जी, केजरीवाल और अखिलेश यादव समेत 9 विपक्षी नेताओं की PM को चिट्ठी
6) भाजपा का विपक्ष पर पलटवार, कहा- ऐसी पार्टियां भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच से बचने को अधिकार मानती हैं
7) इस महीने 2 बार कर्नाटक जाएंगे पीएम मोदी, करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, आने वाले कुछ दिनों में वहा चुनाव भी होने वाले है
8) कांग्रेस ने उत्तर पूर्व को ‘ATM’ बना दिया था, यहां से वह धन उगाही करते थे: जेपी नड्डा
9) पूर्व चीफ जस्टिस बोले : कई चुनौतियों का सामना कर रही न्यायालय, इसके खिलाफ न्यायिक बिरादरी को एकजुट होना चाहिए
10) पेगासस किसी फोन में नहीं, कांग्रेस के DNA और राहुल गांधी के दिमाग में है’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला
11) धारा 370 के हटने से किसी को फायदा नहीं हुआ, भाजपा इसका राजनीतिक इस्तेमाल करती हैः संजय राउत
12) विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी! वसुंधरा राजे ने जन्मदिन पर दिखाई ताकत, पूनिया की अलग राह
13) दिल्ली में 17 मार्च को बजट होगा पेश,इस बार दिल्ली का बजट कैलाश गहलोत पेश करेंगे। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और मंत्री पद से इस्तीफे के बाद गहलोत को यह जिम्मेदारी दी गई है। ऐसा पहली बार होगा जब मनीष सिसोदिया के बिना दिल्ली का बजट पेश किया जाएगा”
14) पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार, वारंट लेकर घर पर पहुंची पुलिस