Morning news

*Tricity times morning news bulletin 13 June 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 13 June 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 जून, 2023 मंगलवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, ज्येष्ठ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) चंबा : जिले की सामाजिक गतिविधियों में तीखी हलचल !
ऑनर किलिंग के मामले पर हिन्दू समाज में रोष.!
जिले में दलित युवक को मुस्लिम लड़की से प्रेम करना पड़ गया महंगा ! उक्त युवक को प्यार की कीमत अपनी जान गँवा के चुकानी पड़ी !
सूत्रों के अनुसार लड़की के परिजनों ने दलित युवक मनोहर लाल को विवाह कि बातचीत के बहाने अपने घर बुला लिया और उसके बाद जिवित ही उसके टुकड़े टुकड़े कर के धीमी दर्दनाक मौत दे दी.! बाद में उसे बोरे में डालकर ठिकाने लगा दिया !

आमजनमानस के मध्य यह सवाल पूछा जा रहा है कि अब कहाँ हैं सभी धार्मिक और संस्कृतिक सौहार्द की दुहाई देने वाले ?

2) सेवानिवृत्त होने के बाद अब पुलिस में सेवाएं देंगे सेना के 183 जवान

3) धर्मशाला के सिद्ध बाड़ी के अमन परिहार बनेंगे सेना में लेफ्टिनेंट, हुए पास आउट

4) कांगड़ा जिले में अब दौड़ेगी विभिन्न रूटों पर 55 इलेक्ट्रिक बसें

TCT राष्ट्रीय

1) सुखबीर बादल बोले-:पंजाब में गैंगस्टरों का राज, दिनदहाड़े लूटे जा रहे बैंक; सरकारी खजाने से AAP कर रही चुनाव प्रचार फिरोजपुर स्थित जीरा में शिरोमणि अकाली दल (बादल) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राज में पंजाब में गैंगस्टरों का आतंक है। पंजाब में दिनदहाड़े बैंक लूटे जा रहे हैं। आम जनता सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब के खजाने से आप सरकार चुनाव प्रचार करने में लगी है।
सोमवार को बादल रोड जाम करने के मामले में अदालत में पेशी पर पहुंचे थे। इस दौरान बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब में तो नजर ही नहीं आ रहे हैं, दिल्ली घूमते फिरते हैं। पंजाब में गैंगस्टरों का राज है, बैंक लूटे जा रहे हैं। जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। एक तरफ आप सरकार तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त कर रही है, दूसरी तरफ पेट्रोल पर GST बढ़ा रही है।
सेहत बीमा की स्कीम भी आप सरकार ने की बंद
उनकी सरकार ने गरीब व आम लोगों के वास्ते जो सुविधाएं शुरू की थीं, उन्हें आप ने बंद कर दिया है। सुखबीर ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीब लोगों के लिए सेहत बीमा की स्कीम शुरू की थी, उसे भी आप सरकार ने बंद कर दिया है।

2) पंजाब में गहरा सकता है बिजली संकट, उत्पादन कम और खपत ज्यादा

3) पंजाब सरकार की ही सम्पति है शानन बिजली घर, केवल भूमि की लीज हो रही है समाप्त, बिजली घर की नहीं…. पंजाब सरकार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button