Mandi/ Palampur/ Dharamshala

*नगर निगम पालमपुर में कब होगा मनोनीत पार्षदों का मनोनयन?*

1 Tct
Tct chief editor

नगर निगम पालमपुर में कब होगा मनोनीत पार्षदों का मनोनयन?

नगर निगम पालमपुर में पिछले काफी अर्से से मनोनीत पार्षदों का मनोनयन अपेक्षित है परंतु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पार्षदों का चयन नहीं हो सका ।
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के पश्चात ही भाजपा के मनोनीत पार्षदों की जगह खाली पड़ी हुई है परंतु कांग्रेस की तरफ से अभी तक नए पार्षदों को मनोनीत नहीं किया जा सका है जिसकी वजह एक अनार सौ बीमार बताया जा रहा है।
एक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह मनोनयन शायद लोकसभा चुनाव के बाद ही देखने को मिलेगा क्योंकि लोकसभा के चुनाव में निगम मे किसी तरह की फूट दिखे यह कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं होगा ।उनका कहना था कि भाजपा ने तो नामित सदस्यों के चयन में काफी समय लगाया था परंतु लगता है कि कांग्रेस वह रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही है जो प्रत्याशी आस लगाए बैठे हैं वह घोर निराशा में डूबे हुए हैं तथा पार्टी के विरुद्ध उनका रोश साफ झलक रहा है।
उधर नगर निगम में मेयर का चुनाव भी अपेक्षित है जिसके लिए काफी लॉबिंग शुरू हो गई है तथा नया मेयर कौन बनेगा इस बारे में भी कयास लगाए जा रहे हैं ।लगता है नगर निगम पालमपुर अपने ही चुनावों की उलझनों में उलझा रहेगा और लोगों के हित में कार्य करने के उन्हें फुर्सत नहीं होगी क्योंकि जो जनप्रतिनिधि चुनकर गए हैं उन्हें अपने भविष्य की चिंता है ना कि नागरिकों के हितों की।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button