*Tricity times morning news bulletin 17 July 2023*


Tricity times morning news bulletin 17 July 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 जुलाई, 2023 सोमवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है
श्रावण कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़ |आज है अमावस्या, सोमवार व्रत तथा हरियाली अमावस्या
संकलन : नवल किशोर शर्मा
TCT प्रादेशिक
1) बरसात का कहर
शिमला : रोहड़ू में फटा बादल, एक कार बही, मंडी जिला : सराज में घर पर मलबा गिरने से एक नवयुवक की हुई मौत, ब्यास नदी में एक और शव मिला जिसके बाजू पर राजकुमार नाम का टैटू बना हुआ है !
2) ऊना : जिला शिक्षा विभाग सात सीएचटी डिमोट कर बनाए एचटी, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने जारी किए त्वरित आदेश
जिला ऊना में भूतपूर्व सैनिकों के कोटे से केंद्रीय मुख्य शिक्षक (सीएचटी) पदोन्नत हुए सात अध्यापकों को डिमोट कर मुख्य शिक्षक (एचटी) बना दिया गया है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
ऐसा प्रदेश हाइकोर्ट के आदेश के बाद किया गया है.!
3) मनाली न्यूज : मनाली के हनुमान टिब्बा के रास्ते में मिले लापता दो पर्वतारोहियों के शव
4) हिमाचल प्रदेश : हिमाचल के शीतकालीन विद्यालयों में कल अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
5) शिमला : शिमला जिले के कोटखाई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चार साल की मासूम बच्ची की उसके चाचा ने हत्या कर दी। बच्ची का शव घर से 200 मीटर दूरी पर मिला है। परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बच्ची के शव का आज कोटखाई अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा।बच्ची के पिता ने अपने चचेरे भाई पर कत्ल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नेपाली मूल का 19 वर्षीय युवक है।
6) बीते कल पालमपुर-धर्मशाला वाया नगरी सड़क पर गिरा भारी भरकम पेड़, दोनों ओर गाड़ियों की लगीं लंबी लाइनें
7) हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड की भारी भरकम लेनदारी आखिर कब चुकाओगे बकाया पैसे ? :
सूत्र Tct :धर्मशाला, कांगड़ा, ऊना और चंबा जिले के कई सरकारी विभागों ने करोड़ों के बिजली बिल नहीं भरे हैं । इसका खमियाजा बिजली बोर्ड की व्यवस्थाओं पे पड़ रहा है। तीनों जिलों में छोटे से बड़े सरकारी कार्यालयों ने अभी तक पौने पांच करोड़ से अधिक (4,81,19,547) रुपये बिजली का बिल जमा ही नहीं किया है।
इनमें राजस्व, शिक्षा, कृषि, पंचायती राज विभाग, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जलशक्ति विभाग के कई कार्यालय शामिल हैं।
बहुत सी संस्थाओं और मीडिया ने सरकार से सवाल किया है कि बिजली बोर्ड क्या सामान्य उपभोक्ताओं को ही बिल भरने हेतु धमकाने का काम कर सकता है ?
बड़े बड़े विभागों में जहां सर्दियों के मौसम में सारा सारा दिन हीटर इत्यादि चलते रहते हैं, उनके ऊपर लगाम कसने और वसूली करने में आप पूरी तरह विफल साबित हुए हैं !
8) जयसिंहपुर (कांगड़ा) पूर्व विधायक द्वारा गोद लिए गए गांव की हालत बदतर
धूपक्यारा गांव में स्थित जगलेह्ड़ खड्ड के पुल की हालत खस्ता हो चुकी थी ! उक्त पुल धूपक्यारा गांव को शेष क्षेत्र से जोड़ता है और अधिकांश जनसंख्या इसके ऊपर निर्भर करती है !
उक्त वर्णित पुल की हालत बेहद खस्ता थी जिसे मौजूदा विधायक यादवेन्द्र गोमा ने जून के महीने में टेंडर की प्रक्रिया द्वारा ठीक कराना शुरू किया और एक माह के बाद अब जुलाई में उक्त पुल आम जनता के उपयोग के लिए खोल दिया जाएगा !
विचार संपर्क करने पर विधायक यादवेन्द्र गोमा से संपर्क नहीं हो पाया किन्तु स्थानीय नेता संजय डोगरा ने कहा कि हमारे विधायक की यही कार्यशैली है कि वे पार्टीबाजी और आपसी मतभेदों की सोच से ऊपर उठ कर काम करने में विश्वास रखते हैं.! आगे भविष्य में भी इसी तरह आम जनमानस की सेवा काम जारी रहेगा !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) राजभर से अलायंस, दारा सिंह की वापसी, कुमारस्वामी से दोस्ती… 2024 से पहले बिछड़े दोस्तों से हाथ मिला रही BJP
देश में अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले सियासी समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष के बीच राजनीतिक ताकत जुटाने की प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. 20 जुलाई से संसद…
2) वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन
3) ‘सीमा मैं तुमसे अब भी प्यार करता हूं, प्लीज लौट आओ’, सऊदी से पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर की गुहार
4) राजधानी दिल्ली : दिल्ली में यमुना के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई, पानी अब भी खतरे के निशान के ऊपर
5) रूस : क्रीमिया के कर्च ब्रिज पर यूक्रेन द्वारा दोबारा आक्रमण, अमरिका द्वारा मिले हथियारों की नई खेप के बाद पहला बड़ा हमला
6) पाकिस्तानी शख्स ने की थी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में इस्तेमाल हथियारों की सप्लाई
शहजाद अंसारी नामक उक्त पाकिस्तानी शख्स ज्यादातर दुबई में ही रहता है और विभिन्न देशों के गैंगस् को हथियार सप्लाई करने में माहिर है !
7) “मोदी को 2019 मे पुलवामा की सहानुभूति लहर का फायदा मिला”, बोले JDU नेता
8) ‘दल के साथ दिल भी टूटे…’, BJP को झटका! चिराग संग ‘सुलह’ नहीं चाहते पशुपति पारस
9) बिहार: लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, बीजेपी ने FIR में सीएम, डीएम सहित अन्य बड़े अधिकारियों को बनाया आरोपी
10) महज चार दिन में हुई 30 प्रतिशत, पहाड़ों में बढ़ीं लैंडस्लाइड की घटनाएं
11) होम वर्क नहीं करने पर टीचर ने की पिटाई, इलाज के दौरान छात्र की हुई मौत
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में टीचर्स की पिटाई से 8वीं में पढ़ने वाले छात्र की हुई मौत।
