Mandi /Chamba /Kangra

*असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) ब्लॉक पालमपुर में हुई बैठक*

1 Tct

*असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) ब्लॉक पालमपुर में हुई बैठक*

Tct chief editor

आज  असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) ब्लॉक पालमपुर में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष  सौरभ कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यतिथि जिला अध्यक्ष नितेश सूद जी ने शिरकत की, बैठक का मुख्य एजेंडा ये रहा।
1) पालमपुर विधान सभा में असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस (के.के.सी) का विस्तार व सदस्यता के संदर्भ में हुई।
2) मनरेगा देहाडीदार, मजदूर वर्ग इन सभी लोगों के कामों को सरकार तक पहुंचाना। होटलों, फैक्ट्री के कामों में लगे मजदूरों को उनका हक दिलाना।
3) 2024 के इलेक्शन में लोक सभा की सीटों पर काम करना और चारों सीटें कांग्रेस के खाते में डालनी।
सोशल मीडिया के माध्यम से (के.के.सी) व कांग्रेस सरकार की योजनाओं को विस्तार से पब्लिक प्लेटफार्म पर रखना।

इस अवसर पर के के सी के जिलाध्यक्ष नीतेश सूद ने कहा कि असंगठित मजदूरों के बारे में पहले की सरकारों ने कुछ नहीं सोचा। जब से सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश में कार्यभार संभाला है तबसे मुख्यमंत्री ने इन लोगों के भविष्य के बारे में चिंता करनी शुरू की।इसीलिए इनके हितों की रक्षा के लिए यह संगठन बनाया गया है ताकि असंगठित क्षेत्रों के कामगार अपने हकों की लड़ाई तथा अपने अधिकारों के प्रति जागृत होकर उनकी रक्षा कर सकें ।
नीतेश सूद ने कहा कि सुक्खू सरकार के नेतृत्व में इन मजदूरों के हितों की रक्षा हर हाल में की जाएगी तथा इनकी आवाज को उचित मंच पर उठाया जाएगा । उनके हर हक का समीक्षा करके उसे पर जरूरी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button