Mandi/ Palampur/ DharamshalaMandi /Chamba /Kangra

*किडनी पीड़ित अन्जू बाला के घर पहुंच कर पूर्व विधायक ने जाना कुशलक्षेम स्थानीय विधायक व सांसद से किया मुख्यमन्त्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता का आग्रह*

1 Tct

किडनी पीड़ित अन्जू बाला के घर पहुंच कर पूर्व विधायक ने जाना कुशलक्षेम स्थानीय विधायक व सांसद से किया मुख्यमन्त्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता का आग्रह ….

Tct chief editor

..लगातार प्रिंट , इलैक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया में अन्जू बाला की मदद की गुहार को लेकर समाजसेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने हल्के के अन्तर्गत ग्रांम पंचायत घाड की कपूर बस्ती में पहुँच कर अन्जू बाला का कुशलक्षेम जाना । इस मोके पर अन्जू बाला के पिता श्री सुभाष चन्द ने अपनी बेटी की व्यथा ,वेदना व पीडा का ज़िक्र करते हुए पूर्व विधायक को बताया कि उनकी बेटी अन्जू बाला की दोनों किडनियां फेल हो चुकी है। इससे वह मानसिक तोर पर बहुत परेशान है। हम दोनों मां- बाप जिसकी भी किडनी मैच करेगी देने को तैयार है लेकिन आर्थिक तंगी , महंगे उपचार , लम्बी व जटिल प्रक्रिया के कारण बेटी दिन प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। हालांकि समाज सेवी यथा संभव मदद भी कर रहे है परन्तु उपचार बहुत महंगा है। एक दिहाडीदार बाप सुभाष चन्द ने पूर्व विधायक को बताया कि भले ही उनका आयुष्मान भारत का कार्ड बना है लेकिन महंगा टैस्ट व दवाईयां बाहर से ही खरीदनी पडती हैं। बेटी की ओर निहारते हुए आंसू भरकर रूंधे गले से बाप मां ने पूर्व विधायक से कहा विना सिफारिश से कहीं कोई पूछने बाला नहीं । हालांकि पी जी आई चण्डीगढ़ के वह चक्कर काट रहे हैं। पालमपुर के सुप्रसिद्ध कर्ण होस्पीटल में सप्ताह में दो बार वह बेटी का डायलिसिस करवा रहे हैं। गरीब घराने की होनहार 25 वर्षीय अन्जू बाला जिसने स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है को किडनी बीमारी से दुगलि व पतली देखकर पूर्व विधायक ने भावुक मन से हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमन्त्री श्री सुक्खविन्दर सिंह सुक्खू जी व स्वास्थ मन्त्री कर्नल धनी राम जी से आग्रह किया है कि पी जी आई चण्डीगढ़ आथरटी से बात करके पालमपुर की इस बेटी का प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने की सिफारिश करें । इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत कार्ड या मुख्यमन्त्री राहत कोष की गाइड लाइन के मुताबिक अगर उपचार का खर्चा बढ़ जाएगा तो हमारे जैसी स्वयं सेवी संस्थाएँ मिलकर अन्जू बाला की बढचढ कर आर्थिक मदद करेंगी । इसी के साथ पूर्व विधायक ने सभी से अन्जू बाला की आर्थिक मदद करने की अपील की है।
– किडनी पीड़ित अन्जू बाला के घर पहुँच कर कुशलक्षेम पूछते हुए पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार , इन्साफ संस्था के सचिव धीरज ठाकुर , अश्विनी राणा व अन्य ।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button