*Tricity times morning news bulletin 23 August 2023*
Tricity times morning news bulletin 23 August 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 23 अगस्त, 2023 बुधवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, श्रावण |आज है तुलसीदास जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) HPU Shimla update
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा 23 और 24 अगस्त की पीज़ी तथा बीएड की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक JS Negi ने फोन कॉल के माध्यम से यह जानकारी दी ।
2) हमीरपुर : NIIT हमीरपुर की B tech की डायरेक्ट एन्ट्री काउंसलिंग में 180 अभ्यर्थियों को मिलीं सीट
3) शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार की नई ऊर्जा नीति की घोषणा !
इस नीति के अनुसार 40 वर्षो के बाद ऊर्जा परियोजनाओं पर हिमाचल प्रदेश सरकार का स्वामित्व होगा.! सरकार को प्राप्त होने वाली रायल्टी की दर भी दोगुनी होगी.!
अब जल विद्युत परियोजना प्रबंधन को पहले के मुकाबले आधा सेस (उपकर) देना होगा.!
3) प्रदेश सरकार ने विधवा पुनर्विवाह की राशि 65000 से बढ़ा कर दो लाख कर दी है.!
4) 11 सालों से अंशकालिक तथा दैनिक वेतनभोगी जल वाहक नियमित होंगे !
5) मनरेगा दिहाड़ी की राशि को बढ़ा कर 224 से 240 कर दिया गया है ! वहीं जनजातीय क्षेत्रों लाहुल स्पिती में यह दिहाड़ी राशि बढ़ा कर 280 रुपये से 294 रुपये कर दी गई है !
6) मिड डे मील वर्करों का मानदेय अब 500 रुपये बढ़ा दिया गया है !
7) अब हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में भेजे जा सकेंगे दस्तावेज, पार्सल तथा अन्य वाजिब माल आदि ! निगम के अड्डा इंचार्ज के पास हुआ करेगी बुकिंग, एक किलो पार्सल के 100 रुपये तथा 1500 ग्राम के पार्सल के 140 रुपये लगेंगे.!
8) उपायुक्त तथा तहसील कार्यालय के कर्मियों को अब अन्य जिलों में भी नियुक्ति दी जा सकती है.! सुखु सरकार का निर्णय
9) हिमाचल प्रदेश सरकार पटवारियों के 700 से अधिक नए पदों पर नियुक्तियां करेगी
10) आज समूचा हिमाचल प्रदेश एक बार पुनः भारी बारिशों की गिरफ्त में ! प्रदेश सरकार ने लोगों को अनावश्यक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है !
11) हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामान्य तबादलों से हटाया प्रतिबन्ध
12) भंग कर दिए गए हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड के 28 कर्मचारी अब अन्यत्र देंगे अपनी सेवाएं
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय
1) BHEL ने दिया अडानी समुह को अपना पहला 4000 करोड़ का ऑर्डर.!
2) दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे भारी!
3) अलविदा हीथ स्ट्रीक: क्रिकेट में बनाए ऐसे रिकॉर्ड जो आज तक कायम, टूटना नामुमकिन!
4) योगी का यूपी यूपी के मदरसों में भी दिखाई जाएगी Chandrayaan-3 की लैंडिंग, गवाह बनेंगे बच्चे
5) इटली की लड़की, काशी का लड़का… जॉर्जिया में शादी करने के बाद जौनपुर पहुंचा कपल
अखिलेश विश्वकर्मा और तानेय्या जौनपुर के शिव मन्दिर में आए थे पूजा अर्चना करने.!
6) चांद पर सफल लैंडिंग के लिए कछुए की चाल चलेगा चंद्रयान-3, रूस की गलती से लिया सबक
7) शराब घोटाला: झारखंड में 30 ठिकानों पर ED की छापेमारी
8) झारखंड के रामगढ़ में मॉब लिंचिंग, ठगी का आरोपी समझ पीट पीट शख्स की हत्या
9) पंजाब के कई जिलों में देर रात से हो रही बारिश, चंडीगढ़-अंबाला में रेड अलर्ट जारी
10) राजस्थान: राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई और उनके 2 बेटों को जान से मारने की धमकी, एक अरेस्ट
11) दिग्गज क्रिकेटर और जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का 49 साल की उम्र में निधन
12) अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भारत को मानते हैं सबसे महत्वपूर्ण देश: अमेरिकी राजदूत
13) 28 अगस्त को नहीं निकलेगी विहिप की बृजमंडल यात्रा, नूंह प्रशासन से नहीं मिली परमिशन
14) छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल चंद्रयान पर बोले, कहा- इसरो का श्रेय जवाहर लाल नेहरू को
15) ग्रीस में जंगल की आग में बचावकर्मियों को 18 जले हुए शव मिले
16) झगड़ा खत्म! कंगना रनौत से पैचअप करने वाले हैं करण जौहर? दिया संकेत
17) बॉर्डर से गदर 2 तक… साबित हुआ कि सनी देओल से बड़ा एंटी-पाकिस्तान हीरो कोई नहीं! कमाल खान KRK
18) नोएडा: रिश्वत लेने वाला पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, महिला की मौत के बाद मचा था बवाल
होगी बाकायदा जांच अगर दोषी पाया गया तो जा सकती है नौकरी
19) Burari Rape Case: रिश्तेदारों-जानकारों को ही रेपिस्ट मान लेती थी पीड़िता, ऐसे सामने आया सच
20) उफ्फ क्या आफत है…. कोरोना की नई लहर का खतरा! मिला खतरनाक वैरिएंट, वैक्सीन भी बेअसर ! अमरीकी वैज्ञानिक अनुसंधान हुआ सक्रिय !
21) अब 8वीं नहीं, इंटर तक के छात्रों को फ्री किताबें देगी UP सरकार
22) रूस के रक्षामंत्री दिमित्री मेदवेदेव ने कहा है कि यूक्रेन पर अब हर हाल में रूसी ध्वज लहराएगा.! भले ही इसके लिए हमें परमाणु विकल्प क्यों ना इस्तेमाल करना पड़ जाए ! रही बात नाटो की तो वे सब किसी भुलावे में ना रहें !
बातचीत से मसले को सुलझाने के लिए टाइम ओवर हो चुका है ! हमने यह लाइफ लाइन यूक्रेन को दी थी किन्तु यूरोपीय साथियों के उकसावे के चलते जेलेन्सकी ने वह अवसर खो दिया !
अब यूक्रेन तबाह होगा और इसके उत्तरदायी नाटो तथा राष्ट्रपति जेलेन्सकी होंगे !