Breaking newsChandigarhHaryanaHimachalJ & KMohaliPanchkulaPunjabताजा खबरें
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन ने लगाई कुछ पाबंदियां
मीनाक्षी सूद सीनियर रिपोर्टर

कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच चंडीगढ़ में यूटी प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है। चंडीगढ़ स्थित होटल, कैफे, कॉफी शॉप, खाने-पीने की जगहें, मैरिज पैलेस, बैंक्वेट हॉल आदि अब 50% क्षमता के साथ ही खुल `सकेंगे। यहां एंट्री भी सिर्फ उन्हीं को मिलेगी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगी हो। इसके अलावा जिन्हें पहली डोज लगी है लेकिन तय प्रोटोकॉल के मुताबिक दूसरी डोज नहीं लग सकती, उन पर भी पाबंदी नहीं होगी। यह आदेश 3 जनवरी से ही लागू कर दिया गया है।