HimachalMandi /Chamba /Kangra
*विद्युत पेंशनर्स फोरम यूनिट पालमपुर की बैठक हुई सम्प्पन*
*विद्युत पेंशनर्स फोरम यूनिट पालमपुर की बैठक हुई सम्प्पन*
विद्युत पेंशनर्स फोरम यूनिट पालमपुर । हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत पेंशनर्स फोरम शाखा पालामुर की मासिक बैठक आज पी डब्लू डी रेस्ट हाउस पालमपुर के प्रांगण में ई एस एल भाटिया संस्थापक अध्यक्ष जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे 98 सेवानिवृत सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को विभिन्न पदाधिकारियों जिनमे धर्म चंद जिला कार्यकारिणी सदस्य , संतोष शरोत्री सचिव,अमर सिंह भाटिया, बी एस राणा सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता,पवन शरोत्रि जिला लेखा परीक्षक, कार्यकारी अध्यक्ष ई बी डी मिश्रा इत्यादि ने संबोधित करते हुए पेंशनर्स की 1/1/16 के बाद हुए रिटायर्ड