*नर्सिंग कालेज का उदघाटन पालमपुर के विकास में एक ओर मील पत्थर* परवीन कुमार पूर्व विधायक*


*नर्सिंग कालेज का उदघाटन पालमपुर के विकास में एक ओर मील पत्थर* परवीन कुमार पूर्व विधायक*

पालमपुर के विकास में एक ओर मील पत्थर :- प्रवीन कुमार पूर्व विधायक ….. यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के निर्माता , पूर्व मुख्यमन्त्री एवं पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री शान्ता कुमार जी के 89 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जहां कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद की यादगार में नर्सिंग कालेज का उदघाटन किया गया वहीं प्राकृतिक के आपार सौन्दर्य से भरपूर धोलाधार के आँचल में निर्मित खूबसूरत” विश्रांति भवन” जिसका कि उदघाटन प्रस्तावित है के प्रांगण में धूम धाम से मनाया गया । इस मोके पर इन्साफ संस्था के प्रतिनिधियों ने दिग्गज भाजपा नेता श्री शान्ता कुमार जी को जन्म दिन के साथ साथ उक्त दोनों एतिहासिक कार्यो के लिए तहेदिल से बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।