Mandi/ Palampur/ DharamshalaHimachalMandi /Chamba /Kangra

*अध्यापक का पहनावा कैसे होना चाहिए?*

 

1 Tct

अध्यापक का पहनावा कैसे होना चाहिए?

Tct chief editor

एक पोस्ट सोशल मीडिया में पोस्ट की थी कि अध्यापक का पहनावा कैसे होना चाहिये?लगभग सभी साथियों के विचार यही थे किं शालीन, मर्यादित,सभ्य होनी चाहिए।यदि शिक्षक के लिए ड्रेस कोड नहीं हैं तो ख़ुद ही फ़ैशन वाले कपड़ो से गुरेज़ करे।मेरे विचार में शिक्षक की अपनी गरिमा होती हैं ,पढाने सीख देने के अलावा आचरण,भी अनुकरण योग्य ही अपनाया जाना चाहिए।आजकल कॉलेजमें अध्यापक वर्ग जीन्स टॉप के साथ क्लास में चलें जाते हैं।संकीर्ण मानसिकता की बात नहीं कर रही हू ।बल्किसमय ,कार्यक्रम ,के आधार पर ही पहनावा अच्छा लगता हैं अच्छे व्यक्तित्व बाला शिक्षक होगा तो बच्चे अनुसरण करेगे।सामाजिक प्राणी होने के नाते हमारा पहनावा हमारी संस्कृति को दर्शाता हैं।मेरे विचार में तो कॉलेज में अगर ड्रेस कोड हो तो कम से कम छात्र छात्राओं का पता चल जाएगा की वह किधर आ जा रहे हैं।नशे पर भी लगाम लगे गी ।पोशाक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं यह हमारे बारे में नहीं बल्कि दूसरो के बारे में भी बताती हैं पोशाक किसी एक की पहचान होती हैं ।अच्छे पोशाक पहनने से आत्मविश्वास बढ़ता हैं।हम अच्छी सोच और आत्मविश्वास के कारण ज़िंदगी के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। मैंने ख़ुद अनुभव किया हैं कॉलेज में बच्चों के बीच आजकल पढ़ाई में प्रतिस्पर्धा ना रह कर पोशाक की प्रतिस्पर्धा हो गई हैं।यदि अध्यापकवर्ग का पहनावा सही ना होगा तो बच्चों का क्या बोलना,ग़रीब घर के बच्चों में हीन भावना पनपने लगती हैं।हमे सभ्य समाज के निर्माण के लिए हमारी युवा पीढ़ी को जागरूक और आदर्श उदाहरण बनकर प्रेरित करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button