×*Tricity times morning news bulletin 28 October 2023*


Tricity times morning news bulletin 28 October 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 अक्टूबर, 2023 शनिवार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है |आश्विन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आश्विन |आज है काजोगरा पूजा, वाल्मीकि जयंती, सत्य व्रत, पूर्णिमा व्रत, पूर्णिमा
संकलन : नवल किशोर शर्मा
????कतर ने 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को सुनाई सजा-ए-मौत:भारत सरकार बोली- हम फैसले से हैरान, उन्हें छुड़ाने के कानूनी रास्ते खोज रहे हैं इस फैसले को चुनौती देंगे
????कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, सेना ने मार गिराए 5 आतंकी, ऑपरेशन जारी
????कई वर्ष बाद फिर पाकिस्तान ने की जम्मू में भारतीय चौकियों पर गोलीबारी, एक जवान सहित चार नागरिक घायल
????आतंकियों की मौत से बौखलाए PAK ने तोड़ा सीजफायर, मिला मुंहतोड़ जवाब
????इंडियन मुजाहिदीन आतंकी मकबूल को 10 साल कैद की सजा, एनआईए अदालत ने ठहराया दोषी करार दिया
????अमेरिका: मेन में सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 16 की मौत, 50 से अधिक घायल
????बाइडेन ने लेविस्टन गोलीबारी के बारे में मेन के गवर्नर से बात की
????इजरायल ने गाजा में घुसकर मारना शुरू किया, हमास के ठिकानों पर तबाही
????तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे, हमास के समर्थन में ईरान; US को दे डाली धमकी
????इजरायली सेना ने गाजा पर अटैक कर अपने ही बंधकों को मारा, हमास ने कहा-कम से कम 50 मारे गए
????प्रियंका गांधी-हिमंत बिस्वा को चुनाव आयोग का नोटिस: सरमा का अकबर को लेकर विवादित कमेंट, प्रियंका ने मोदी के लिफाफे पर सवाल उठाए
????पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक कथित राशन घोटाले मामले में गिरफ्तार
????भारत मध्य पूर्व गलियारे की तारीफ, चीनी BRI का विरोध… SCO की बैठक में जयशंकर का रौद्र रूप
????एक देश-एक चुनाव- EC को डेढ़ साल तैयारी में लगेंगे:30 लाख EVM, 43 लाख बैलट यूनिट और 32 लाख VVPAT की जरूरत होगी
????शेयर बाजार में मचा हाहाकार: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट, निवेशकों के 3 लाख करोड़ हुए स्वाहा
????श्रीलंका ने निकाली इंग्लैंड की हेकड़ी, 8 विकेट से रौंदकर वर्ल्ड कप से किया लगभग बाहर!
????विश्व कप के बाद भारतीय टीम के हेड कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण? ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हो सकती है एंट्री!

