HimachalMohaliMorning newsPanchkulaPunjabदेश

*Tricity times morning news bulletin 19 November 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 19 November 2023

Tct

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 नवम्बर, 2023 रविवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष षष्ठी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है छठ पूजा

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) अटक गया काम
मंडी Tct : मंडी जिला के धर्मपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बरोटी गांव के बाशिंदों के मध्य आईoटीoआईo का निर्माण कार्य बंद हो जाने के चलते रोष व्याप्त है ! स्थानीय पंचायत का कहना है कि पूर्व भाजपा सरकार ने इस आईoटीoआईo की नींव रखी थी और स्थानीय पंचायत ने इसके लिए 12 बीघा भूमि सरकार को स्थानांतरित की थी !
किन्तु प्रदेश सरकार, निर्माणकर्ता कम्पनी और लोक निर्माण विभाग ने जानबूझकर इसके निर्माण कार्य को पूरी तरह ठप्प कर दिया है ! जबकि लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक शर्मा से जब मामले की कैफ़ियत पूछी गई तो उन्होंने धन की उपलब्धता नहीं होना इसका कारण बताया ! वहीं निर्माण कम्पनी ने भी अपनी पूरी मशीनरी तथा श्रमिकों को इस निर्माण स्थल से हटा कर दूसरी जगह भेज दिया है ! कारण पूछने पर निर्माण ठेकेदार ने लगभग एक साल से उसे पेमेंट नहीं होना इसकी मुख्य वजह बताया है ! इस परियोजना की अनुमानित लागत राशि 13 करोड़ 83 लाख रुपये है ! जिसमें से अभी तक साढ़े चार करोड़ रुपये का ही कार्य किया जा सका है और उसके बाद सरकार बदलते ही अब यह प्रोजेक्ट अधर में लटक गया है !

2) 2) हमीरपुर : अवाहदेवी क्षेत्र की बगवाड़ा पंचायत की रहने वाली माया देवी को स्टेट बैंक आफ़ इन्डिया अवाहदेवी शाखा ने उसके पति की मृत्यु पश्चात बीमा भुगतान के रूप में दस लाख 45 हजार रुपये का चेक प्रदान किया ! महिला के पति की तीन महीने पहले मृत्यु हो चुकी है ! महिला ने बैंक और बीमा कम्पनी का धन्यवाद किया है !

3) शिमला : हिमाचल प्रदेश काडर के IPS अधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह को मिला गोल्ड मेडल, अंतरराष्ट्रीय हेरोइन तस्कर गिरोह का किया था पर्दाफाश !

4) कांगड़ा का व्यवसायी vs स्टेट डीजीपी आरोप प्रत्यारोप कांड :
Tct सूत्र
डीजीपी हिमाचल प्रदेश पुलिस संजय कुंडू को बदल देने की तैयारी में सुक्‍खू सरकार, SR ओझा बनाए जा सकते हैं नए पुलिस महानिदेशक ! प्रदेश सरकार उक्त फैसला इस मामले में हाईकोर्ट की एन्ट्री के बाद लेने जा रही है !

5) हरे मटर : पंजाब की मंडियों से आई बड़ी खेप के बाद हिमाचली मटर के दाम हुए धड़ाम, आम जनता को मिली लूट से राहत, गृहणियां खुश ! पूर्व में पंजाब से आने वाली गोभी की फसल को अधिकांश हिमाचल प्रदेश के व्यापरियों ने मंगाना छोड़ दिया था लेकिन अब पंजाब की गोभी दोबारा हिमाचल प्रदेश के हाट बाजारों में बिकना शुरू हो सकती है ! उल्लेखनीय है कि पंजाब की फूल गोभी सस्ती होने के साथ साथ हिमाचली गोभी के मुकाबले अधिक स्वादिष्ट और पौष्टिक होती है !

6) हिमाचल प्रदेश मौसम : हिमाचल में बीते छह दिनों तक रहेगा मौसम साफ ! ऊना में 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा पहुंचा दिन का अधिकतम तापमान !

7) शिमला : पांच सितारा होटल वाइल्ड फ्लावर हाल का क़ब्ज़ा दोबारा ओबेरॉय होटल्स समूह के हाथ में आ गया है ! एक नाटकीय प्रकरण में सुबह हिमाचल प्रदेश सरकार को इसका कब्जा प्राप्त हुआ और शाम होते होते तक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने इस कब्जे के विरुद्ध ओबेरॉय समुह को स्टे आर्डर प्रदान कर दिया !

7) बिलासपुर : सड़क पर सामान्य रूप से चलती कार में लगी आग, चालक ने बमुश्किल कांच तोड़कर बचाई अपनी जान

चालक से ही मिली जानकारी के अनुसार शशि कुमार निवासी गांव बूखर डाकघर नघ्यार तहसील झंडूता जिला बिलासपुर अपनी कार से ऊना जिला के बँगाणा – लठयाणी से वापस अपने घर आ रहे थे। घर से कुछ ही दूरी पर कार के पीछे से एकाएक धुंआ निकलने लगा। आग लगने का अहसास होते ही शशि कुमार ने कार को तुरन्त रोक दिया और बाहर निकलने के लिए वे गाड़ी का दरवाजा खोलने लगे किन्तु दरवाजा नहीं खुला और गाड़ी लॉक हो गई, उन्होंने सीट बेल्ट खोलना चाहा किन्तु किसी तकनीकी खराबी के कारण वह भी नहीं खुल रही थी, उन्होंने बमुश्किल खुद को सीट बेल्ट से छुड़ाया और गाड़ी का कांच तोड़ा फिर उसके बाद वे बाहर निकलने में कामयाब हुए । विरान जगह होने के चलते उन्हें आसपास कोई मदद भी नहीं मिल सकी।

8) धर्मशाला : जोनल अस्पताल की डिस्पेंसरी का ताला तोड़कर दवाएं की गईं चोरी ! चार लोग आए cctv की नजर में ! पुलिस कार्यवाही जारी

Tct राष्ट्रीय

INDIA vs AUS World Cup : फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ, क्या 20 साल पुराना हिसाब बराबर कर पाएगी टीम इंडिया ?

*1* इंतजार की घड़ियां खत्म! विश्व कप फाइनल में आज दो बार की चैंपियन भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से

*2* नागौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागौर में विजय संकल्प सभा को सम्भोदित करते हुए कहा पूरा राजस्थान कह रहा है- जा रही है कांग्रेस, आ रही है भाजपा। ये मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे 2-2 बड़े दर्शन का अवसर मिल रहा है।पहले वीर तेजाजी मंदिर के दर्शन करके अब जनता जनार्दन के दर्शन कर रहा हूं।

*3* पीएम मोदी ने कहा मारवाड़ का फैसला साफ है – कांग्रेस को हटाना है और भाजपा को लाना है।हमारी माताएं-बहनें घर के कोने-कोने में सफाई करती हैं कि कोई भी जगह सफाई हुए बिना छूट न जाए।हमें भी ऐसी ही सफाई करनी है कि कोने में भी कांग्रेस न बचे।

*4* हाथ मिलने की सेंचुरी हो गई, पर मिलाप नहीं हुआ, गहलोत-पायलट पर PM मोदी का तंज, कहा- राजस्थान में पांच साल 100 CM थे

*5* आज लोग कहते हैं कि पिछले पांच साल में राजस्थान में सौ मुख्यमंत्री बने। पिछले पांच साल में हर माफिया, हर दबंग, हर दंगाई खुद को कांग्रेस सरकार के सीएम से कम नहीं समझ रहा है। यही कारण है कि महिलाओं, दलितों और वंचितों के खिलाफ अत्याचार चरम पर हैं। पीएम मोदी

*6* छठ पूजा : ट्रेनों में भीड़ को लेकर प्रियंका ने भाजपा पर बोला हमला, सरकार पर रेलवे को बर्बाद करने का आरोप लगाया

*7* राजस्थान:मल्लिकार्जुन खरगे ने BJP को सुनाई खरीखरी, कहा -भाजपा के पास कोई नीति नहीं, कांग्रेस की गारंटी की नकल की

*8* तेलंगाना में BJP का मैनिफेस्टो- सरकार बनी तो UCC लाएंगे, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 4 सिलेंडर फ्री, किसानों को मुफ्त में देशी गाय देंगे

*9* तेलंगाना चुनाव में KCR सबसे बड़े फैक्टर, बीआरएस को सबसे कड़ी चुनौती- कांग्रेस बढ़ रही; भाजपा की लय बिगड़ी

*10* उत्तर प्रदेश सरकार ने हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट पर बैन लगा दिया है. सरकार का दावा है कि इससे खाद्य पदार्थों की क्वालिटी को लेकर भ्रम होता है.

*11* नहीं रहे ‘करेंसी संकट’ से निकालने वाले एस वेंकटरमणन, RBI के पूर्व गवर्नर का हुआ निधन

*12* भारत हारेगा टॉस, लेकिन जीत निश्चित; जडेजा और कुलदीप करेंगे कमाल; रोहित, विराट का चलेगा बल्ला, ज्योतिषी ने फाइनल के लिए भविष्यवाणी की ?

 

ज्वालामुखी मंदिर ट्रस्ट के लोन से, होगा चामुंडा मंदिर का सौंदर्यीकरण.अढ़ाई करोड़ रुपए प्रोजेक्ट, मंदिर प्रशासन ने दिए हैं अमी 30 लाख . चामुंडा मंदिर के पास है एक करोड़ की fd.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button