*Palampur :लीडरशिप में युवाओं की भागीदारी’ के बारे में वर्कशाप का आयोजन टी बड होटल पालमपुर में किया गया*
*Palampur :लीडरशिप में युवाओं की भागीदारी’ के बारे में वर्कशाप का आयोजन टी बड होटल पालमपुर में किया गया*
पालमपुर
आल हिमाचल पी0डब्लयुु0डी0-आई0पी0एच0 एण्ड कन्ट्रैच्युल वर्करज युनियन द्वारा ‘युनियन लीडरशिप में युवाओं की भागीदारी’ के बारे में वर्कशाप का आयोजन टी बड होटल पालमपुर में किया गया। युनियन के अध्यक्ष दीप धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई इस बैठक में रमेश कुमार महासचिव इंटक हिमाचल प्रदेष एवं महासचिव ए0सी0सी0 सिमेन्ट कर्मचारी संगठन बरमाणा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुये ।
युनियन की लीडरशिप में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनमें निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाने के लिए बी डब्ल्यू आई दिल्ली से आए शोधकर्ता मिलिन्द सक्सैना द्वारा सुझाव दिये गये । उन्होने अपने सुझाव में कहा कि यदि युनियन को हमेशा जीवत रखना है तो युवाओं को आगे लाना पड़ेगा । आज समय आ गया है कि सरकारी क्षेत्र में युवाओं की नौकरी संख्या बढ़ानी पड़ेगी और पार्ट टाईम पर नौकरी देने की बजाये रैगलुर स्तर पर नौकरी प्रदान करना अनीवार्य करना पड़ेगा । क्योंकि युवाआंे मे नई उर्जा है उनकी नई सोच है उनके कार्य करने की क्षमता ज्यादा हो सकती है । आज का समय सोशल मिडिया का है इसको युवा ज्यादा समझ सकते हैं ।
निर्माण साईट पर व्यवसायिक स्वास्थ एवं सुरक्षा (ओ0एच0एस0) पर रमेश कुमार महासचिव ए0सी0सी0 कर्मचारी संघ द्वारा सुझाव दिये गये कि सबसे पहले कामगार को अपनी जान को बचाना है तभी वह प्रदेश व देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है ।
हाईडल प्रोजैक्ट वर्कर युनियन रामपुर और किनौर के अध्यक्ष एवं प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष बिहारी सेवगी ने निर्माण साईटों पर स्थानीय समाजिक कमेटी बनाने तथा त्रिपक्षीय बैठक करने के सुझाव दिये गये । उन्होने संगठन में वितीय प्रबन्धन में चुनौतियों और समाधान के बारे में भी अपने सुझाव दिये ।
इस अवसर पर यूनियन के मुख्य संरक्षक संजय सैनी, महासचिव जगतार सिंह बैंस, कोषाध्यक्ष विनोद चौधरी, यूनियन की महिला विंग की अध्यक्षा डॉ सुरिन्द्रा कुमारी, बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन की प्रदेश अध्यक्षा कमलेश कुमारी, युनियन के विधि एवं प्रशासनिक सचिव डी डी कौंडल, युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष महेश शर्मा, जिला चम्बा के युवा बिंग के अध्यक्ष राम ठाकुर, जिला बिलासपुर के युवा विंग के अध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला शिमला के युवा विंग के अध्यक्ष, निखिल चौधरी, सागर कुमार, वनवीर सिंह शामिल रहे।