*Tricity Times morning Himachal news brief lines*
*Tricity Times morning Himachal news brief lines*
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 21 नवम्बर, 2023 को सोलन के प्रवास पर आ रहे हैं।
शिव प्रताप शुक्ल 21 नवम्बर, 2023 को प्रातः 10.45 बजे उपायुक्त कार्यालय सोलन में ज़िला स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
हमीरपुर 19 नवंबर। महिलाओं की सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के ग्रुप एफ के मुकाबले 21 नवंबर से हमीरपुर के अणु स्टेडियम में खेले जाएंगे।
19 नवम्बर 2023 को प्रिथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली के दुसरे दिन 480 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया।
शिमला 19 नवंबर – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने आज कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुम्मा में दो दिवसीय गुम्मा मेला 2023 के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दो दिवसीय मेले में देवता बथिंदलू महाराज द्वारा देव नृत्य मुख्य आकर्षण रहा इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई।
धर्मपुर(मंडी) 19 नवम्बर। विधायक चन्द्रशेखर ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सहकारिता से ही मजबूत किया जा सकता है। इसके लिए सहकारी सभाओं को और अधिक मजबूत करना होगा। विधायक चन्द्रशेखर रविवार को 70वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
पालमपुर,19 नवंबर। चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के सांगला (किन्नौर) में स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में क्षमतावान फसलों पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान नेटवर्क कार्यक्रम’ के तहत, विभिन्न गांवों के किसानों के लिए चार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए।
शाहपुर 19 नवंबर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105 वीं जयंती के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस दौरान विधायक केवल सिंह पठानिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
शिमला, 19 नवंबर –
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ (कर्नल) धनी राम शांडिल ने आज न्यू शिमला सेक्टर-4 में नव निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा को लेकर 20 से 26 नवम्बर तक चलेगा विशेष अभियान
धर्मशाला, 19 नवम्बर। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि लोक निर्माण विभाग, पुलिस विभाग, एनएचएआई और परिवहन विभाग बेहतर आपसी समन्वय से कार्य करते हुए दुर्घटना संभावित प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित करें और इसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवाएं।
चंबा, 18 नवंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज उपमंडल चुराह के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों , मतदान केन्द्रों व नागरिक अस्पताल तीसा का औचक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने उपमंडल चुराह के विभिन्न क्षेत्रों का प्रवास कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के पश्चात संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए ।
इस दौरान उन्होंने राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नेरा और चिल्ली में बच्चों को पाठशाला में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और मिड डे मील में दिए जा भोजन गुणवत्ता की जांच भी की ।
डॉ. शांडिल 20 व 21 नवम्बर को सोलन के प्रवास पर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल 20 व 21 नवम्बर, 2023 को सोलन के प्रवास पर रहेंगे।
डॉ. शांडिल 20 नवम्बर, 2023 को प्रातः 11.00 बजे गौ आश्रय सदन बाई पास सोलन में गौ-पूजन तथा हवन में सम्मिलित होंगे।
नाहन:अंतराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया-सुमित खिमटा
नाहन, 18 नवम्बर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड सुमित खिमटा ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 22 नवम्बर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले का शुभारम्भ करेंगे।
ऊना, 18 नवम्बर – मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण-2024 कार्यक्रम के तहत जिला ऊना के पांचो विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 18 व 19 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक सभी छूटे हुये व पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) में दर्ज करवाने हेतु विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है।
चंबा, 18 नवंबर
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 21, 22 व 23 नवंबर को ज़िला की समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा बैठक के लिए कार्यसूची (एजेंडा) को तैयार कर सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दिया गया है ।
नगरोटा बगवां, 18 नवम्बर। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उददेश्य से राज्य के सभी महाविद्यालयों में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे तथा स्पेशल प्लेसमेंट ड्राइव भी चलाई जाएगी।
One Comment