Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 03 December 2023*

1 Tct

 

Tricity times morning news bulletin
03 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 दिसम्बर, 2023 रविवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक

1) horticulture news
सुखविंदर सुक्खू सरकार बागवानों को सस्ती दरों पर सेब के 5 लाख पौधे मुहैया कराने जा रही है ! अब विदेशों से नहीं होगा सेब के बेबी प्लांट्स का आयात !

2) ऊना (chintpurni) दुस्साहस पड़ गया भारी
चिंतपूर्णी में दीवारों पर खालिस्तानी और भारत विरोधी नारे लिखने के मामले में ऊना पुलिस द्वारा तीन युवक जालंधर से किए गए गिरफ्तार ! तीनों आरोपी युवक जिला जालंधर की तहसील फिल्लौर, थाना गोराया के गांव ढेसियां और सुरजां के निवासी हैं। चिंतपूर्णी पुलिस थाना की एसएचओ रोहिणी ठाकुर ने बताया कि इन तीनों युवकों ने ही यह देश विरोधी नारे लिखे थे। घटना के बाद तीनों युवक नजदीक के एक होटल में रात को कमरा लेकर रुके थे।
आरोपियों की पहचान फूल चंद (26) व अरजिंदर सिंह (28) निवासी ढेसिया और हैरी (21) निवासी सुरजा के रूप मे हुई है।

3) क्रांतिकारी खोज : सुरक्षित कीटनाशक किया तैयार हिमालयन वन अनुसंधान संस्थान ने देवदार की पत्तियों से जैविक कीटनाशक और खाद तैयार कर दी है ! इसमे संस्थान ने ट्राईकोडर्मा विधि का प्रयोग किया है ! अनुसन्धान कुछ इस प्रकार किया गया है कि आम किसान भी इस खाद को तैयार कर सकते हैं !

4) हाटी मसला (शिमला) : बैठक रही बेनतीजा, मंत्री जगत और हर्षवर्धन के सामने सामने ही आपस में उलझ पड़े हाटी समुदाय के दो गुट !

Tct world

Breaking
Israel vs Hamas
जैसे ही अधिकांश बंधकों की रिहाई हुई इस्राइल की सेना ने फिलिस्तीन पर हमले किए तेज ! बकौल गाजा वासी इसराईली सेना मानों बंधकों के कारण ही रुकी हुई थी ! इसराईली सैनिक आम नागरिकों को भी नहीं बख्श रहे हैं और देखते ही बिना सोचे गोली मार रहे हैं !

Tct राष्ट्रीय
*1* COP28 Summit: 2050 से पहले कार्बन उत्सर्जन खत्म करे विकसित देश, PM मोदी बोले- स्वार्थ दुनिया को अंधकार में ले जाएगा

*2* COP28 Summit: लॉस एंड डैमेज फंड के संचालन की पीएम मोदी ने की सराहना, बोले- नई आशा का हुआ संचार

*3* कल आएंगे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम, मिजोरम में मतगणना की तारीख अब 4 दिसंबर

*4* अब सिर्फ आज का दिन बाकी,सभी पार्टियों को अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, कल रविवार को सारे बादल छंट जाएंगे

*5* सट्टा बाजार में राजस्थान में BJP को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस सता से हो सकती बाहर ,कई मंत्रियों कीऔर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की विधायकों की कुर्सी खतरे में?अनुमान के मुताबिक गहलोत, वंसुधरा राजे, पायलट अपनी- अपनी सिटें जीत रहे हैं

*6* सट्टा बाजार छत्तीसगढ़,और तेलंगाना में आज भी कांग्रेस सरकार की सत्ता और मध्यप्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर बता रहा है

*7* फलौदी सट्‌टा मार्केट के आंकड़े जीत-हार को लेकर तय होते हैं और सट्‌टा मार्केट में कांग्रेस अभी भी मध्यप्रदेश में बीजेपी के साथ कड़ी फाइट करती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल ने तो कांग्रेस की सीटों को 90 सीटों से भी कम बता दिया था लेकिन फलौदी सट्‌टा मार्केट बता रहा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के कई आंकड़ों के सामने आने के बाद भी इस विधानसभा चुनाव में 106 से 110 सीटें जीतती नजर आ रही है

*8* राजस्थान:बीजेपी का दावा-135 सीटें राजस्थान में जीतेगी पार्टी, कांग्रेस बोली- सभी निर्दलीय हमारे साथ

*9* एग्जिट पोल आते ही राजस्थान में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले? BJP-कांग्रेस साध रही संपर्क

*10* मध्यप्रदेश:चुनाव के नतीजों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, बोले- ‘बस 24 घंटे इंतजार करिए

*11* बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं… 130 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेस’, बीजेपी पर फिर बरसे दिग्विजय सिंह

*12* काउंटिंग से एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय बोले, MP का CM हाईकमान तय करेगा; 103 सीटों पर घूमा, भाजपा 150 सीटें जीत रही

*13* एग्जिट पोल रिजल्ट: क्या हैदराबाद में ढह जाएगा ओवैसी का किला? AIMIM -BRS की मुठ्ठी से निकला मुस्लिम वोटर?

*14* संसद का शीतकालीन सत्र: ‘सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार’, प्रह्लाद जोशी बोले- सर्वदलीय बैठक में मिले कई सुझाव

*15* उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश में या किसी अन्य व्यवस्था में रिटायर्ड जजों की मध्यस्थता व्यवस्था पर इतनी मजबूत पकड़ नहीं है, जितनी हमारे देश में है

*16* तमिलनाडु’3 करोड़ दो तो रोक देंगे जांच’, 8 किमी तक पीछा फिर रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ ED ऑफिसर

*17* अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट तैयार, टर्मिनल डिजाइन राम मंदिर जैसा, नाइट लैंडिंग की सुविधा; 22 जनवरी से पहले उड़ानें शुरू होंगी

*18* 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा मिचौंग, भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही

*19* अल नीनो एक्टिव, सर्दी का पैटर्न बदला, अगले तीन महीने में दिन का तापमान 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है

*20* हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई तेज, 24 घंटे में 178 फलस्तीनियों की मौत; बेल्जियम के PM ने कहा- रुकना चाहिए नरसंहार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button