*Tricity times morning news bulletin 17 December 2023*
Tricity times morning news bulletin 17 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 दिसम्बर, 2023 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है विवाह पंचमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) कांगड़ा : बैजनाथ से लगभग 5 किलोमीटर दूर भट्टू में एक ट्रैक्टर पलट जाने से लंघू निवासी विजय पुत्र हेमराज की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक विजय मेहरा गांव भट्टू से बैजनाथ की ओर आ रहा था की रास्ते में मोड़ पर ट्रैक्टर पलट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे बैजनाथ के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ! इस घटना से सारे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है !
2) शाहपुर : कांगड़ा से पठानकोट के रूट पर चलने वाली निजी बसों की तेज गति से शाहपुर तथा साथ लगते अन्य कस्बों तथा गांवों के वासियों का जीना मुहाल हो गया है ! आए दिन सड़क दुर्घटना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है !
शाहपुर के रहने वाले युवा मंडल के सदस्य रोहित, शोभित, चिराग, हर्षित, पायल, मोनिका, सन्नी तथा अन्य ने ट्राई सिटी टाइम्स को बताया कि एक तरफ तो सारा राजमार्ग फोरलेन निर्माण के कारण दोनों ओर से खोद डाला गया है जिसके कारण अगर भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरता है तो 15 मिनट तक धूल के गुबार से आसपास खड़े लोगों के कपड़े गंदे हो जाते हैं ! वहीं दूसरी ओर निजी बसों के चालक बसों को एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में इस तरह तेज गति से भगाते हैं कि आए दिन दोपहिया वाहनों के एक्सीडेंट आदि होना आम बात हो गई है ! किन्तु पुलिस प्रशासन इन्हें कुछ नहीं कहता जब कि दोपहिया वाहन चालकों को चुन चुन कर उनके भारी भरकम चालान काटता रहता है !
3) ऊना अग्निकांड : ऊना में प्रवासियों की झुग्गियों में एक बार फिर से लगी भीषण आग, बेटा-बेटी समेत जिंदा जल गई महिला किन्तु उन्हें कोई बचा नहीं पाया , बचाने की कोशिश करते पति की भी है हालत गंभीर
4) हिमाचल प्रदेश : चिंतपुर्णी में दीवारों तथा शटरों पर भारत विरोधी नारे लिखने के लिए दुबई से हुई थी फंडिंग, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में उगले कई राज
5) हिमाचल प्रदेश पर्यटन : क्रिसमस से पहले प्रदेश में बढ़ी सैलानियों की संख्या, 80 फीसदी होटल पहले से ही हुए ऑनलाइन बुक
6) अपना वायदा करो पूरा : सोनिया गांधी
प्रदेश की सुखविंदर सुखू सरकार को श्रीमती सोनिया गांधी ने आदेश दिया है कि हर हाल में प्रदेश की महिलाओं संग किए गए 1500 रुपये प्रतिमाह के वायदे को प्रदेश सरकार पूरा करे !
7) शाबाश बच्चों :
सुहानी चौहान तथा पार्श्व शर्मा ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है.! हिमालयन पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल के इन छात्रों ने एक कलाई घड़ी का प्रोटोटाइप तैयार करने में सफ़लता हासिल की है !
यह कलाई घड़ी हार्ट अटैक आते ही घड़ी मालिकों के परिजनों को फोन काल कर देगी जिससे उक्त घड़ी मालिक के क़ीमती जीवन को बचाना सम्भव हो पाएगा !
खास तौर पर साइलेंट हार्ट अटैक की स्थिति में अब मरीज़ रात को नींद में नहीं मरेगा ! इस चमत्कारी घड़ी की कीमत भी बेहद कम केवल 2000 रुपये है !
Tct राष्ट्रीय
1) राजस्थान में मिले आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े, संसद कांड में पुलिस के हाथ आई बड़ी लीड
2) यूपी में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ढाबे में जा घुसा, 4 लोगों की मौत, इटावा से कानपुर वाले राजमार्ग पर हुआ हादसा
3) दिल्ली : मेट्रो स्टेशन का रास्ता बताने के बहाने अधेड़ महिला से रेप, मजदूर अरेस्ट
4) दिल्ली: मेट्रो के दरवाजे बंद होते समय फंसी साड़ी, स्टेशन पर गिरी महिला की अस्पताल में मौत
5) बिहार: SI भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए AI का होगा इस्तेमाल
6) वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे पीएम मोदी, भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनी का करेंगे निरीक्षण
7) तेज रफ्तार बनी काल, राजस्थान: अजमेर में डिवाइडर से टकराकर कार में लगी आग, 2 युवक जिंदा जले
8) संसद सुरक्षा में सेंध मामला: दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से बरामद किए आरोपियों के फोन के पार्ट्स
9) ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम का समर्थन, दिल्ली-NCR के हजारों राइडर्स ने निकाली बाइक रैली
10) दिल्ली: गुलाबी बाग इलाके में नकली दवा की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मालिक गिरफ्तार
11) केरल पुलिस ने 52 वर्षीय महिला से रेप के आरोप में असम के निवासी को किया गिरफ्तार
12) पीएम मोदी आज करेंगे सूरत डायमंड बोर्स और एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन
13) दिल्ली में 60 वर्षीय महिला की हत्या कर शव को बेड बॉक्स में छिपाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
14) ठाणे: IAS के बेटे की गाड़ी बरामद, गर्लफ्रेंड को मारी थी हत्या की गरज़ से टक्कर
15) संसद हमला प्रकरण में बीसियों गिरफ्तारियां सम्भव, उतना सीधा नहीं है मामला : दिल्ली पुलिस