*धौलाधार सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।*
धौलाधार सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया।
धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर के सभी सम्माननीय सदस्यों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई। यह निशुल्क नेत्र जांच शिविर 17.12.2023 को पालमपुर रोटरी फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक भवन चचियां, नगरी में आयोजित किया गया ।
इस शिविर का औपचारिक उद्घाटन धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट पालमपुर के मुख्य संरक्षक ठाकुर रवींद्र सिंह रवि, रोटरी आई हॉस्पिटल मरांडा के निदेशक डॉ. सुधीर सलोत्रा और महाप्रबंधक राघव शर्मा की उपस्थिति में शहर के प्रमुख परोपकारी डॉ. राम कुमार सूदजी द्वारा किया गया। शिविर में धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
शहर के आसपास के क्षेत्रों से करीब 400 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करायी. इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में सभी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क नेत्र औषधियां दी गईं। लगभग 300 नेत्र रोगियों को चिकित्सकों ने चश्मा लगवाने की सलाह दी, जो निकट भविष्य में ट्रस्ट द्वारा इन लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा।
शिविर में सभी लोगों के लिए भोजन और चाय की व्यवस्था भी की गई थी। धौलाधार सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन वर्मा ने इस शिविर के सफल संचालन के लिए ट्रस्ट के सदस्यों और रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा के सहयोग की सराहना की और लोगों को धन्यवाद दिया।