*कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर परिसर मे स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाया गया*
*कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर परिसर मे स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाया गया*
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वार्षिक सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ दिनांक 26 दिसंबर को हुआ था। आज शिविर के दूसरे दिन व्यावहारिक गतिविधि के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर राजीव और प्रोफेसर मंजू बाला के मार्गदर्शन में महाविद्यालय के परिसर की स्वच्छता का व्यापक अभियान चलाया। कॉलेज का कैंटीन एरिया ,बोटैनिकल गार्डन, बास्केटबॉल एरिया और पार्किंग एरिया साफ सुथरा किया गया। बौद्धिक सत्र के दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में पालमपुर डिवीजन के पुलिस स्टेशन अतिरिक्त थाना प्रभारी ने शिरकत की। सोशल क्राइम और नशानिवृत्ति सेल में निपुणता प्राप्त अतिरिक्त थाना प्रभारी रिंकू सूर्यवंशी ने स्वयंसेवियों को सोशल मीडिया के तहत पनपने वाले अपराधों, इसके कारणों, दुष्प्रभावों और बचाव की विस्तृत जानकारी दी इसके अतिरिक्त नशा वृत्ति के नकारात्मक प्रभावों से बचाव हेतु तरीके समझाएं और शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य की सशक्तता को बनाए रखना की प्रेरणा दी। सड़क सुरक्षा नियमों की भी जानकारी स्वयंसेवियों को उपलब्ध करवाई। कुल मिलाकर यह सत्र स्वयंसेवियों के लिए बहु उपयोगी और ज्ञानवर्धक रहा। वक्तव्य की समाप्ति के उपरांत रिसोर्स पर्सन को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।