*Tricity times morning news bulletin 28 December 2023*
Tricity times morning news bulletin 28 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 28 दिसम्बर, 2023 गुरुवार पौष माह के कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि है | पौष कृष्ण पक्ष द्वितीया, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
सर्दी में और अधिक ठिठुरा पालमपुर, रात्री का न्यूनतम तापमान 3° पहुंचा !
1) शिमला tricity times सूत्र :
किराये के आवासीय भवनों में चल रहे सरकारी कार्यालयों को किया जाएगा टूटीकंडी सरकारी बिल्डिंगों में शिफ्ट ! फ़िलहाल यह कार्यालय आवासीय परिसरों में काम कर रहे हैं और सरकार को प्रतिमाह 10 लाख से अधिक किराया देना पड़ रहा है !
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु ने कहा कि पूर्ववर्ति सरकारों ने पता नहीं इस तरह क्यों ध्यान नहीं दिया !
विभागों का विस्तृत ब्यौरा निम्न है
हिमाचल सरकार ने प्रदेश के प्रमुख सरकारी विभागों को खाली पड़ी टूटीकंडी इमारत में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग, आबकारी एवं कराधान विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य खाद्य आयोग, ऊर्जा निदेशालय और हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक कार्यालय के आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली
2) पालमपुर : ग्राम पंचायत बंदला से गली में खड़ी बाइक को ले उड़े शातिर चोर
3) कोटला (जिला कांगड़ा) पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कस्बे कोटला के दुर्गा मंदिर के सामने चोरों ने एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह करीब सवा चार बजे चोरों ने सुधीर कुमार एंड सन्स की दुकान का शटर तोड़कर हीटर और वाटर कूलरों समेत 45,000 रुपये चुरा लिए । चोरों ने पहले रॉड से दुकान के तालों को तोड़ने का प्रयास किया है। जब ताले नहीं टूटे तो उन्होंने शटर के नीचे लोहे की रॉड फंसाकर एक तरफ से शटर को ऊपर उठाया और उसके बाद नीचे से इस दुकान में घुसे और चोरी कर ली ! दुकान के सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के चोरी की वारदात में शामिल होने की तस्वीरें साफ दिखाई दे रही हैं, लेकिन इन दोनों के मास्क और टोपी पहनने से उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। दुकान के मालिक सुमित अधिकारी ने बताया कि इस चोरी से उन्हें करीब 80 हजार का नुकसान हो गया है
4) अब बहुत हुआ अंजाम भुगतने को हो जाएं तैयार…
कांगड़ा ( बीरता) बिजली बोर्ड लिमिटेड द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को समय रहते बिजली बिल का भुगतान कर देने बाबत चेतावनी दी गई है। बोर्ड के घुरकड़ी मंडल के अभियन्ता विशाल पत्रवाल ने कहा है कि कई सरकारी और गैर सरकारी उपभोक्ता जान बूझकर अपने बिलों का समय पर भुगतान नहीं कर रहे और बिजली बोर्ड के कहने को हल्के में ले रहे हैं । इसके चलते बोर्ड ने ऐसे उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा है कि 30 दिसंबर 2023 से पहले इन पेंडिंग बिलों का पेमेंट कर दें। निर्धारित तिथि के भीतर जो उपभोक्ता भुगतान नहीं करते हैं, आगामी सूचना दिए बिना ही उनका बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे और दोबारा कनेक्शन लेने के लिए उन्हें अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।
5) मैक्लोडगंज में न्यु ईयर जश्न और फंक्शन के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा विशेष बंदोबस्त
पुलिस द्वारा तीन अतिरिक्त बटालियनें यहां तैनात रहेंगी। वहीं धर्मशाला पुलिस मोटरसाइकिल द्वारा लगातार पेट्रोलिंग भी करेगी। ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 75 से अधिक अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जाएंगे ताकि अप्रिय घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके
6) अर्की (शिमला) पर्यटकों ने दारु पी कर चमाकड़ी पुल की रेलिंग पर ही लटका दी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी ! मरते मरते बचे पांचों पर्यटक !
बाद में गाड़ी को उसी स्थिति में छोडकर हुए रफ़ूचक्कर ॥
जिसकी भी नजर गाड़ी पर पड़ रही है वो यही कह रहा है कि ये लोग आखिर मरने से बच कैसे गए !
Tricity times national international news
1) न्यू ईयर से पहले पहाड़ों पर सैलानियों की बाढ़! शिमला में 1,60 लाख गाड़ियों की एंट्री, औली में भी होटल फुल
क्रिसमस और न्यू इयर के चलते हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं. शिमला के एसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि पिछले दस दिनों में 1,60,000 वाहन शिमला में प्रवेश कर चुके हैं…
2) मध्य प्रदेश : गुना बस हादसा: राख में अपनों के शव तलाश रहे परिजन, DNA से ही मृतकों की पहचान हो सकेगी
3) एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती
4) ‘मायावती को बनाएं PM उम्मीदवार, तब…’, BSP सांसद ने बताई INDIA गठबंधन में एंट्री के लिए पार्टी की शर्त
5) ChatGPT को टक्कर देने आ रहा ‘Bharat GPT’, Jio ने शुरू की तैयारी
6) एक कॉल, न्यूड वीडियो और फिर सेक्सटॉर्शन, मजबूर कारोबारी से ₹43 लाख से अधिक राशि ठगने वाला गिरफ्तार
राजस्थान निवासी आरोपी हामिल फरीद खान को उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित गांव लालड़ी से गिरफ्तार कर लिया गया है ! मुंबई पुलिस की साइबर सेल अधिकारी पूनम गाड़गे ने बताया कि उन्होंने आरोपी के बैंक खातों की छानबीन करने के बाद फील्डिंग लगाई और उक्त शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे वह वीडियो भी बरामद किया जिसमें उक्त व्यापारी को नग्न हालत में रिकार्ड किया गया था !
7) ठंड-कोहरे का असर, अलीगढ़-आगरा में स्कूलों की छुट्टी, गाजियाबाद में बदला टाइम
8) WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह बोले- हमें एडहॉक कमेटी मंजूर नहीं, कानूनी सलाह लेंगे
9) तमिलनाडु: एक्टर से नेता बने DMDK चीफ कैप्टन विजयकांत का इलाज के दौरान निधन
10) दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए रिहर्सल शुरू
11) माथे पर गमछा बांधे यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने की अयोध्या की साफ-सफाई
12) 14 साल बाद पति से अलग हुईं ईशा कोपिकर, 9 साल की है बेटी, बोलीं- मेरे पास कुछ नहीं कहने को…
13) हार्ट अटैक के दौरान काम आएगी ₹7 की ‘राम किट’, कानपुर में हुई तैयार
विस्तृत जानकारी गूगल पर देख सकते हैं
14) CCTV कैमरे, डॉग स्क्वॉड और महिला जवानों की तैनाती… मोदी के अयोध्या दौरे से पहले भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट
15) अफगानिस्तान सीरीज से बाहर होंगे हार्दिक! IPL खेलने पर भी सस्पेंस
16) पहले लव मैरिज, फिर सास का मर्डर… 28 साल बाद ऐसे गिरफ्तार हुआ ‘कातिल’
आरोपी हरिहर पट्टा ने चेन्नई में वारदात को 1993 में अंजाम दिया था और उड़ीसा भाग निकला था !