देशHimachalपाठकों के लेख एवं विचार
*पुराने साल को अलविदा नए साल का स्वागतम*
नववर्ष के स्वागत पर
नववर्ष के स्वागत पर फूल प्यार के बरसाओ।
दुखो को भूलकर खुशी को अपने घर लाओ।
खुशी की राह पर मिले हाथ उसका थाम लो।
हो सके तो जिंदगी में खुशियो का पैगाम दो।
रश्क आलस छोड़ कर प्रेम की डोर बांध लो।
दुखो को भूलकर खुशी को अपने घर लाओ।
राम आ रहे देखो इससे बडी क्या होगी बात।
बाईस को दीप जलाओ दिखे दीवाली रात।
सबके घर खुशियां आये सब राम नाम गाओ।
दुखो को भूल कर खुशी को अपने घर लाओ।
नववर्ष के स्वागत पर फूल प्यार के बरसाओ।
भारत का अभिमान बढ़े शिखर पे ले जाओ।
भारतवासी प्रेम से मिलके प्रेम दीप जलाओ।
ऐसा दिखे गगन से भारत ऐसी धूम मचाओ।
दुखो को भूल कर खुशी को अपने घर लाओ।
विनोद शर्मा वत्स