Palampur :*पालमपुर में गणतंत्र दिवस के आयोजन पर बैठक आयोजित*
Palampur :*पालमपुर में गणतंत्र दिवस के आयोजन पर बैठक आयोजित*
*गणतंत्र दिवस के आयोजन पर बैठक आयोजित*
पालमपुर, 10 जनवरी :- उपमंडलीय गणतन्त्र दिवस के आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक नगर निगम पालमपुर के मेयर गोपाल नाग, डिप्टी मेयर राज कुमार भी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस पर उपमंडल स्तरीय समारोह हर वर्ष की भांति शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा मैदान पालमपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में पुलिस, होमगार्ड, विभिन्न स्कूलों तथा कॉलेजों की एनसीसी, एनएसएस की टुकड़ियां द्वारा मार्चपास्ट प्रस्तुत किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर उपमंडल के स्कूलों तथा कॉलेजों के छात्रों द्वारा देश-भक्ति तथा प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक को दर्शाते कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
कार्यक्रम का आरम्भ स्वतन्त्रता सेनानियों और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के साथ होगा। कार्य्रकम में स्वतन्त्रता सेनानियों और अमर शहीदों के परिजनों को विशेष रूप से आमन्त्रित किया जायेगा। कार्यक्रम में ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया, जिन्होंने प्रेरणादायक एवं उत्कृष्ट कार्य किया हो।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।