*Tricity times morning news bulletin 17 January 2024*
Tricity times morning news bulletin
17 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 17 जनवरी, 2024 बुधवार पौष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है गुरु गोबिंदसिंह जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) चामुण्डा (कांगड़ा) : आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते की सभी सोलर लाइट दोबारा हुईं दुरुस्त !
2) हिमाचल प्रदेश की बर्फीली चोटियां जनवरी के महीने के बावजूद सूखीं ॥ पांच साल बाद दोबारा देखने को मिला यह नज़ारा
3) जिलाधीश कांगड़ा के आदेश :
जिला कांगड़ा में प्रातः 10 बजे से खुलेंगे सभी स्कूल और 3.30 बजे होगी छुट्टी; जिलाधीश ने ठंड-कोहरे को देख जारी किए आदेश !
4) नकली कृप्टो करेंसी घोटाला :
जांच के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम पर खरीदीं बहुत सी संपत्तियां तथा परिसम्पत्तियां
Tricity times national news
1) विकास दर में चीन को पीछे छोड़ने वाला है भारत, इंडिया की ग्रोथ स्टोरी के मुरीद हुए इतिहासकार फर्ग्यूसन
2) ईरान के हमलों से बौखलाया पाकिस्तान, बोला- भुगतने होंगे गंभीर परिणाम
3) उत्तर प्रदेश : रामभक्त हुए कांग्रेस नेता निर्मल खत्री, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाएंगे अयोध्या, खत्री जी प्रदेश काँग्रेस के उपाध्यक्ष तथा अध्यक्ष भी रह चुके हैं !
4) रामलला के सिपाही: निहंग सरदार फकीर सिंह ने तो 165 साल पहले ही मुक्त करा लिया था रामलला को
5) प्राणप्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज गर्भगृह में रामलला का आगमन
6) ताज से लेकर ओबेरॉय तक… अयोध्या चलीं बड़ी-बड़ी होटल कंपनियां
7) बकवास करने की सजा, पहले सांसदी गई, अब बलपूर्वक सरकारी बंगला भी छीना जाएगा, महुआ मोइत्रा को भेजा गया नोटिस
8) मुनव्वर ने पकड़ा विक्की का गला, चिल्लाईं अंकिता, बिग बॉस में हुआ बड़ा हंगामा
9) ‘काशी-मथुरा बाकी है…’ वाले एजेंडे पर क्या है CM योगी का रुख? पूछा हिन्दू संगठनों ने
10) ठंड-कोहरे से यात्री बेहाल, देरी से चल रहीं 120 फ्लाइट्स-53 रद्द, ट्रेनें भी घंटों लेट
11) इंडिगो फ्लाइट के पायलट के साथ बदतमीजी और थप्पड़ जड़ देने वाले यात्री पर पुलिस कार्यवाही के बाद यात्री ने हाथ जोड़कर पायलट से मांगी क्षमा
12) दिल्ली के रिज इलाके में सबसे ज्यादा सर्दी, तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
13) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के गुरुवयूर मंदिर में पूजा की
14) चंडीगढ़ मेयर चुनाव: कांग्रेस पार्षद जसबीर सिंह बंटी को हाउस अरेस्ट करने का आरोप, HC में याचिका
15) अमेरिका कभी भी नस्लवादी देश नहीं रहा: निक्की हेली
16) अमेरिका ने यमन के हूती विद्रोहियों पर फिर किया बड़ा हमला
17) श्रीलंकाई नौसेना ने सीमा पार करने के आरोप में 18 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
18) अयोध्या के लिए 200 से ज्यादा ‘आस्था स्पेशल ट्रेन’ चलाएगा रेलवे
19) कतर की मदद से गाजा में दवाएं भेजने को इजरायल और हमास में हुआ समझौता
20) अयोध्या में आज रामलला की मूर्ति का प्रासाद परिसर में होगा भ्रमण