*Tricity times morning news bulletin 02 February 2024*


Tricity times morning news bulletin 02 February 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 02 फरवरी, 2024 शुक्रवार माघ माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |माघ कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है कालाष्टमी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) विश्वप्रसिद्ध लीलावती अस्पताल लगाएगा कांगड़ा में अपना एक यूनिट ! प्रदेश सरकार तथा अस्पताल प्रबंधन के बीच हो चुका है एमओयू साइन
2) हिमाचल प्रदेश की राजनीति के दरिया में एक बार फिर मचाई राजिंदर राणा ने हलचल : राणा ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को याद दिलाए उनके चुनावी वायदे
3) एम्स बिलासपुर : प्रदेश के हार्ट पेशेंट्स को मिलेगी राहत, 3 फरवरी से शुरू हो जाएगी कैथ लैब, केंद्रीय मंत्री करेंगे शुभारंभ
4) हिमाचल प्रदेश में अढाई महीने बाद समाप्त हुआ ड्राई स्पेल , सेब, गेंहू, परसिमोन तथा नाशपाती जैसी फसलों को मिली संजीवनी; बर्फबारी से अब पर्यटन कारोबार को भी मिलेगी रफ्तार
5) लाहुल स्पीती न्यूज : लाहौल में तीन चिकित्सकों की तैनाती :
पीएचसी गेमूर, गोंधला तथा पीएचसी तिंगरेट में अब ये बदले गए डाॅक्टर देंगे अपनी सेवाएं ।
सिविल अस्पताल बिलासपुर से डाॅ. इशान ठाकुर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गेमूर, डाॅ. विकास वर्मा का सिविल अस्पताल बंजार से गोंधला और डाॅ. शुभम ठाकुर का ऊना के हरोली से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंगरेट के लिए तबादला आदेश किए हैं।इससे पहले बेबस रोगियों को जिला अस्पताल कुल्लू का रुख करना पड़ता था !
6) बर्फ के जंगल में बदला समूचा धर्मशाला : नड्डी, तालनू और मैक्लोडगंज में भारी बर्फबारी, कचहरी तथा कोतवाली बाजार में ओलों से सड़कें हुईं सफेद
7) धर्मशाला : जोरावर स्टेडियम में जगत प्रकाश नड्डा की रैली कल ! भरेंगे प्रदेश में चुनावी हुंकार,
बृहस्पतिवार को खराब मौसम के बावजूद कांगड़ा-चंबा चंबा के प्रभारी और सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर की अगुवाई में पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और रैली की तैयारियाें का जायजा लिया। आज जयराम ठाकुर भी पहुंच रहे हैं.!
8) ऊना (अंब) चलती स्कूल बस पर गिरा भारी भरकम पेड़ की शाखा का हिस्सा ! बस हुई क्षतिग्रस्त ! बाल बाल बच गए नन्हें स्कूली बच्चे ! आसपास मौजूद लोगों की भय के कारण निकली चीखें
Tricity times national news
1) 8 मूर्तियां, 5 बार की आरती… ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में पूजा की ये है व्यवस्था, मुस्लिम पक्ष ने बंद का किया ऐलान
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद परिसर स्थित व्यास जी तहखाने में जिला अदालत द्वारा हिंदू भक्तों को पूजा अर्चना की अनुमति दिए जाने के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है ! असंतुष्ट मुस्लिम पक्ष ने बंद का आह्वान किया
2) 36 घंटे बाद आखिर समाप्त हुआ झारखंड का सस्पेंस से भरा हाई वोल्टेज राजनीतिक ड्रामा, आ गई चंपई सोरेन की ताजपोशी की घड़ी
3) केदारनाथ-बद्रीनाथ से गुलमर्ग और धर्मशाला तक, बर्फ में लिपटे सब पहाड़
4) उत्तर प्रदेश (लखनऊ) डीप फेक तकनीक का कमाल
‘हॉस्पिटल में हूं…’ किराएदार की आवाज में किया कॉल और महिला से ठग लिए 95 हजार
5) किराये पर रहने वालों के लिए नई स्कीम लाएगी सरकार, खुद के घर का सपना होगा पूरा
6) कहीं घना कोहरा तो कहीं सब कुछ साफ, दिल्ली-NCR में अजीबो-गरीब धुंध का कहर
7) तेलंगाना के भुवनगिरी कस्बा में अजीबोगरीब घटना
चलते-चलते थक गया एक नशे में धुत शराबी तो फोन कर बुला ली एंबुलेंस, बोला- और चला तो बेहोश हो जाऊंगा !
8) मुंबई ट्रैफिक पुलिस को आया धमकी भरा मैसेज, 6 जगह बम रखने की सूचना से मचा हड़कंप
9) उत्तराखंड: ड्राफ्टिंग कमेटी आज 11 बजे CM पुष्कर सिंह धामी को सौंपेगी UCC ड्राफ्ट
10) कोहरे के कारण देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली 23 ट्रेनें
11) आज दोपहर 12 से 1 बजे के बीच शपथ ले सकती हैं झारखंड की नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
12) प्रधानमंत्री मोदी आज भारत मोबिलिटी एक्सपो को करेंगे संबोधित
13) आतंकवादियों और भिखारियों के मुल्क पाकिस्तान में आम चुनाव 8 फरवरी को होंगे।

पता है, हमारी यात्रा की एक खास बात होती है – इसमें शामिल होने के लिए लाखों लोग आते हैं और सभी में मोहब्बत, सौहार्द और एक दूसरे के लिए सम्मान की झलक दिखती है।
और यही भावना है जो समाज में, देश में न्याय ला सकती है – सभी के समान हक़ और पूरे अधिकारों की आवाज़ बन कर।
#BharatJodoNyayYatra
शिमला में ताजा बर्फबारी के बाद लोकप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी अपने सरकारी निवास ओक ओवर से पैदल राजीव भवन (कांग्रेस मुख्यालय) पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के एससी विभाग की नेशनल एग्जीक्यूटिव मीट में हिस्सा लिया। उनके साथ अनेक मंत्री, सीपीएस, विधायक व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।