Palampur: *दैहण में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा हुई संपन्न*
दैहण में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा हुई संपन्न
दैहण में नौ दिवसीय देवी भागवत कथा के तहत कथा विराम के दिन कथा वाचक भागवताचार्य पुरोहित संदीप शर्मा ने देवी भागवत के कई प्रसंग विस्तार से सुनाए। उन्होंने कहा कि देवी भागवत पुराण के पठन-श्रवण से महामारी, अति वृष्टि, अनावृष्टि, भूत प्रेत बाधा, दुष्ट ग्रह योग और सांसारिक कष्ट शांत हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व की उत्पत्ति करने वाली भगवती जगदंबा सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करती है। भगवती की महिमा का वर्णन वेद शास्त्र भी नहीं कर पाते।इस अवसर पर भागवत गोपाल जन कल्याण सेवा समिति के सदस्यों ने , कथा आयोजक श्री प्रताप चंद जी , गांव के लोगों ने वा बाहर से आए सैंकड़ों भक्तों ने नो दिन तक कथा श्रवण कर अपना जीवन धन्य किया।
कथावाचक श्री सन्दीप शर्मा भागवताचार्य जी महाराज ने अंतिम दिन कहा कि भागवत कथा का मूलमंत्र सदाचार है। जो इसे अपना लेता है, समाज उसे सम्मानित करता है। ऐसे व्यक्ति से भगवन भी प्रेम करते हैं।
डॉक्टर लेखराज द्वारा लिखित
Jay Shri Krishna