*पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की स्मृति में रोटरी आई हॉस्पिटल धुसाड़ा में नि:शुल्क रेटिना जांच शिविर का आयोजन किया गया*


पालमपुर रोटरी आई फाउंडेशन द्वारा स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की स्मृति में रोटरी आई हॉस्पिटल धुसाड़ा में नि:शुल्क रेटिना जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान लगभग 100 मरीजों की जांच की गई और आवश्यक मरीजों को मुफ्त ओसीटी और जांच सेवाएं प्रदान की गई। प्रसिद्ध रेटिना सर्जन और रोटरी आई फाउंडेशन के निदेशक डॉ. सुधीर सल्होत्रा ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह और समाज में उनके अथक योगदान को याद किया। उन्होंने रोटरी आई हॉस्पिटल धुसाड़ा में दो विभाग रेटिना और कॉर्निया शुरू करने की भी घोषणा की। ताकि जनता को सर्वोत्तम सस्ती सेवाएं प्रदान की जा सकें।
शिविर के दौरान डॉ. सुधीर के साथ डॉ. अनिल काकड़े प्रभारी रोटरी आई हॉस्पिटल धुसाड़ा, डॉ. सिद्धार्थ गोयल कंसल्टेंट, ऑप्टो अतुल पराशर और टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की।