Saint Paul:*ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल में आज रक्तदान महादान शिविर का आयोजन विद्यालय के परिसर में शताब्दी संगम के उपलक्ष पर करवाया गया*
ऐतिहासिक विद्यालय सेंट पॉल में आज रक्तदान महादान शिविर का आयोजन विद्यालय के परिसर में शताब्दी संगम के उपलक्ष पर करवाया गया।
पालमपुर का एकमात्र चर्चित विधालय अपने नित नए प्रयासों के लिए आजकल लोगों तथा जनमानस में प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। आज 19 फरवरी 2024 को विधालय के प्रधानाचार्य द रेवरेंड विरेन्द्र पॉल सिंह जी के द्वारा विधालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्यतः विधालय के सभी अध्यापकों द्वारा रक्तदान शिविर में रक्त को दान या (रक्तदान महादान) के लिए प्राचार्य महोदय् द्वारा प्रेरित करके अध्यापकों ने इस शिविर में रक्त दान में सहयोग दिया। साथ ही विधालय के प्राचार्य महोदय् ने भी इसमें अपना सहयोग देकर सभी को प्रेरित किया। प्राचार्य महोदय का लक्ष्य इस शिविर में “सौ युनिट रक्तदान का है। ताकि इस शिविर के आयोजन से जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिले। साथ ही विधालय के कर्मचारियों द्वारा 68 युनिट रक्त दान दिया गया। तथा विधालय के शुभचिंतकों द्वारा भी 32 युनिट रक्त दान दिया गया।
विधालय के इस प्रयास का सचिव श्री गोपाल सूद व कोशाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र गोयल ने तथा सिविल अस्पताल की डाक्टर श्रीमति मीनाक्षी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद किया। अंत में विधालय के प्रधानाचार्य ने अपने वक्तव्य में सभी कर्मचारियों व शुभचितंकों का इस प्रयास अर्थात रक्तदान महादान’ के लिए धन्यवाद दिया। श्री गोपाल सूद जी (सचिव व्लड बैंक) ने वताया कि पालमपुर व्लड बैंक के इतिहास में ये मात्र दूसरी वार है कि हमने एक कैंप से 100 युनिट प्राप्त किए हैं। ये प्रयास सैंट पॉल विधालय की सौवीं वर्षगांठ पर एक नई सोच को प्रेरित करने के लिए किया गया।