*चुनावी बॉन्ड योजना अवैध घोषित करने के वाद सुप्रीमकोर्ट द्वारा चंडीगढ मेयर चुनाव को रद्द करने का निर्णय ऐतिहासिक :बलदेव सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
*चुनावी बॉन्ड योजना अवैध घोषित करने के वाद सुप्रीमकोर्ट द्वारा चंडीगढ मेयर चुनाव को रद्द करने का निर्णय ऐतिहासिक :बलदेव सूद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वाभिमान पार्टी*
चुनावी बॉन्ड योजना अवैध घोषित करने के वाद सुप्रीमकोर्ट द्वारा चंडीगढ मेयर चुनाव को रद्द करने का निर्णय ऐतिहासिक तथा लोकतंत्र पर हो रहे प्रहार से देश को बचाने का साहसिक कदम है।स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि चंडीगढ चुनाव परिणाम के पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने सत्ता के प्रभाव में आकर आठ मत्तों को अवैध करार देकर खुले आम लोकतंत्र की हत्या की है। उन्होंने कहा कि इन सब घटनाक्रमो से सिद्ध हो रहा कि केंद्र सरकार देश में लोकतंत्र को पुरी तरह समाप्त करना चाहती है। बलदेव राज सूद ने कहा कि स्वाभिमान पार्टी सुप्रीमकोर्ट के माननीय न्यायधीशों जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़,जस्टिस जेबी पारदीवाला तथा जस्टिस मनोज मिश्रा का इस निष्पक्ष ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार व्यक्त करती है।