भगवंत मान बने “आप” की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार
मोहाली:-Harinder singh gill tct

आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को पंजाब में अपना मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया है। आप 2022 का विधानसभा चुनाव संगरूर से सांसद भगवंत मान के चेहरे पर लड़ेगी। पिछली बार आप ने पंजाब में सीएम चेहरे का एलान नहीं किया था। भगवंत मान के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है।
संगरूर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नरिंदर कौर भराज ने अपने पार्टी दफ्तर के सामने समर्थकों के साथ लड्ड़ू बांटकर खुशी का इजहार किया और कहा कि पार्टी ने पंजाबियों की आवाज सुनकर भगवंत मान को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किया है, क्योंकि भगवंत मान ने अपनी कॉमेडी से लेकर राजनीति तक हमेशा पंजाब के हक में आवाज बुलंद की है और हर मुद्दे को बेबाकी के साथ लोकसभा में उठाया है। पंजाब के लोग राजनीतिक घरानों और नेताओं से तंग आ चुके हैं और वह अब एक आम चेहरे व नए चेहरे को अपना मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं।