*ओरिसन हेल्थ वेलनेस सेंटर, मोहल, कुल्लू में हृदय एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में 61 रोगियों को जांच हुई*
ओरिसन हेल्थ वेलनेस सेंटर, मोहल, कुल्लू में हृदय एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में 61 रोगियों को जांच हुई
ओरिसन हेल्थ वेलनेस सेंटर, मोहल, कुल्लू में हृदय एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर में 61 रोगियों को जांच हुई। इसमें 13 हृदय रोगी और अन्य सामान्य रोगी की जांच की गई। उन्होंने बताया की रविवार को हुए शिविर में निःशुल्क परामर्श, ईसीजी, ईको (स्क्रीनिंग), ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच की गई, साथ ही गंभीर हृदय रोगियों को आगे के मूल्यांकन के लिए मार्गदर्शन किया गया।
डॉ. आदर्श भार्गव सलाहकार नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजी ने बताया की अब हर शनिवार और रविवार को कुल्लू में हृदय जांच की सुविधा रहेगी इसमें कार्डियोलॉजी के वाई प्रारंभिक परीक्षण हुआ कर सकेंगे जिसमें कार्डियोलॉजी ओपीडी, ईसीजी, इकोकार्डियोग्राफी (इको) टेस्ट (वयस्क और बच्चों के), ट्रेडमिल टेस्ट, होल्टर स्टडी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट आदि की सुविधा होगी। उनका और उनकी टीम का लक्ष्य है हिमाचल में प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी को बढ़ावा देना और हिमाचल प्रदेश में लोगों को उचित मूल्य पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना। शिविर में आए मरीजों ने कहा की पहले दिल के मारिज़ो को अपनी जंच के लिए मंडी, चंडीगढ़ जाना पड़ता था। अब अगर सुविधा कुल्लू में उपलब्ध होगी तो मैरिज़ो को काफी फ़ायदा होगा।डॉ. आदर्श भार्गव ने बताया कि अगर किसी को कार्डियोलॉजी और सामान्य जांच के लिए
+91 94184 13331, 89889-50505, 93177-96669 पर संपर्क कर सकते हैं।