Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार

आज 29 फरवरी, 2024 गुरुवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |
फाल्गुन कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) हिमाचल प्रदेश : ‘कांग्रेस को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है ! राज्यपाल से मुलाकात के पश्चात बोले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

2) हिमाचल प्रदेश बजट : कांग्रेस ने किया अपने बागी विधायकों को व्हिप जारी, पार्टी की नीतियों के खिलाफ जाने पर होंगे निष्कासित ! उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सुक्खू के गृह जिले से ही तीन विधायकों ने कर दी क्रॉस वोटिंग कर बगावत

3) धर्मशाला: tricity times सूत्र बीते एक साल दो महीने से ही सुलग रही चिंगारी बनी राज्यसभा वोटिंग में आग ! सरकार गठन के बाद से ही शुरू हो गया था सुधीर शर्मा और राणा की नाराजगी का सिलसिला

Tricity times national news

🔸2029 तक देश में एक साथ हो सकते हैं चुनाव, विधि आयोग संविधान में जोड़ेगा नया अध्याय

🔸कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, बीजेपी में शामिल होने की चर्चा तेज

🔸Himachal Political Crisis : मंत्री का पद छोड़ने के कुछ घंटों बाद हिमाचल के 6 बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह के बेटे का यू-टर्न, दोबारा काँग्रेस के साथ ही रखेंगे जारी अपनी पारी

🔸मरीजों में दूसरी बार कैंसर होने से रोकेगी 100 रुपए की गोली: टाटा इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों का बड़ा दावा

🔸उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा… कार के खाई में गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू जारी

🔸मैंने ही नफे सिंह को मरवाया- लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी

🔸PM ने जारी की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त, बोले- कांग्रेस की सरकार होती बीच में लूट जाते 18 हजार करोड़

🔸झारखंड: जामताड़ा स्टेशन के पास बड़ा हादसा, 12 यात्रियों पर चढ़ी ट्रेन, 2 की मौत

🔸नेपाल में भारतीयों को मिला कैश और मनी एक्सचेंज से छुटकारा, PhonePe से कर पाएंगे डिजिटल पेमेंट

🔸Himachal Political Crisis : CM सुक्खू बोले- हिमाचल में सरकार गिराने की साजिश नाकाम, बीजेपी पर लगाए ये गंभीर आरोप

🔸तमिलनाडु सरकार के विज्ञापन पर मचा बवाल, ISRO के रॉकेट पर दिखाया चीनी झंडा

🔸तमिलनाडु सरकार के विज्ञापन में चीन का झंडा, PM बोले- बर्दाश्त नहीं भारत की तरक्की

🔸लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा में भाजपा को बड़ी बढ़त, बहुमत से सिर्फ चार सीट दूर

🔸 *”दो से ज्यादा बच्चे वाले को सरकारी नौकरी से इनकार भेदभाव नहीं…” : राजस्थान के नियम पर ‘सुप्रीम कोर्ट की’ मुहर*

🔸मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग:बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन

🔸दिल्ली में हुई भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग:लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम पर मंथन हुआ; युवा कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी

🔸 *India vs China: विश्व व्यापार संगठन में ड्रैगन को मात, IFD पर भारत की रोक; BRI से जुड़े स्वार्थ पर कसेगी नकेल*

🔸पीएम मोदी ने भारत की पहली स्वदेशी निर्मित हाइड्रोजन-संचालित नौका का शुभारंभ किया

🔸एल-जी ने जल योजना को लेकर केजरीवाल को घेरा, कहा- कोई कागजात साझा नहीं किया गया

🔸उत्तराखंड में जल्द लागू होगा UCC, राज्यपाल ने अनुमति के लिए कानून राष्ट्रपति के पास भेजा

🔸शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में 17 लाख ‘फर्जी’ मतदाताओं की सूची ECI को सौंपी

🔸Calcutta High Court : हाई कोर्ट का आदेश, शेख शाहजहां को बंगाल पुलिस के अलावा सीबीआई व ईडी भी कर सकती है गिरफ्तार

🔸West Bengal Breaking News : कांग्रेस की बंगाल इकाई के नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से दिया इस्तीफा, भाजपा में जाने के दिये संकेत

🔹श्रेयस अय्यर और इशान किशन को बड़ा झटका, BCCI के केंद्रीय अनुबंध से हुए बाहर

🔹लगातार 2 हार के बाद ‘वॉरियर्स’ का खुला खाता, चैंपियन मुंबई इंडियंस को जीत की हैट्रिक से रोका

Tricity अन्य समाचार

*1* पीएम किसान की 16वीं किस्त जारी, 9 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, खाते में डाले गए ₹21000 करोड़

*2* पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व को दिखाया दम, जयशंकर बोले- हम खुद के साथ अन्य देशों को भी उबार सकते हैं

*3* दिल्ली कूच पर आज फैसला करेंगे किसान, केंद्रीय मंत्री मुंडा ने कहा- सरकार बातचीत के लिए तैयार

*4* ADR: 2022-23 में कांग्रेस-आप ने कमाई से ज्यादा खर्चे, राष्ट्रीय दलों की आय में भाजपा का हिस्सा करीब 77 फीसदी

*5* नेशनल पार्टियों की 2022-23 में 3077 करोड़ रुपए इनकम, भाजपा के पास सबसे ज्यादा 2361 करोड़ रुपए आए, कांग्रेस को 452 करोड़ मिले

*6* BJP केंद्रीय चुनाव कमेटी की दिल्ली में पहली बैठक आज, मोदी और शाह शामिल होंगे; लोकसभा चुनाव के लिए 100-120 उम्मीदवार फाइनल हो सकते हैं

*7* 17वीं लोकसभा का रिपोर्ट कार्ड-29 सांसद पूरे समय मौन रहे, इनमें सोनिया गांधी और शत्रुघ्न सिन्हा शामिल; सवाल पूछने में महाराष्ट्र के MP अव्वल

*8* हिमाचल में लोकसभा चुनाव तक सुक्खू को मोहलत के आसार, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस्तीफा वापस लिया; पर्यवेक्षक आज देंगे कांग्रेस हाईकमान को रिपोर्ट

*9* हम तो सबको माफ करने वाले लोग हैं, ‘दगा’ देने वाले कांग्रेस विधायकों पर सुक्खू बोले- सब हमारे छोटे भाई

*10* विदा करना चाहते हैं तो आपकी मर्जी, मैं तैयार हूं… भावुक हुए कमलनाथ

*11* होली से झुलसाएगी लू, दक्षिण भारत में तापमान 4°-6° ज्यादा, तपिश का दौर लंबा चलेगा; 2 साल से जारी प्री-मानसून में ज्यादा टेम्प्रेचर का ट्रेंड

*12* मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की प्री-वेडिंग, बिल गेट्स, जुकरबर्ग से लेकर कतर के PM तक होंगे मेहमान, जामनगर में होगा सेलिब्रेशन

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

सुक्खू सरकार को 90 दिन का ‘जीवनदान’… इन दो वजहों से हिमाचल में अब भी कांग्रेस पर संकट बरकरार
चुनाव में पार्टी के 6 विधायकों की बगावत के बाद विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे से प्रदेश की 14 महीने पुरानी सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार पर संशय के बादल छाए हुए हैं. पार्टी ने सरकार बचाने के लिए पर्यवेक्षकों को शिमला भेजा हुआ है, जो उत्तर भारत के इकलौते राज्य को कांग्रेस से फिसलने से बचाने के लिए नाराज विधायकों को मनाने में जुटे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button