HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshala
*वाई आर बक्शी बने भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक*


*वाई आर बक्शी बने भारतीय जनता पार्टी-हिमाचल प्रदेश वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संयोजक*

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा के उपरांत वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के संसदीय क्षेत्रशः संयोजकों तथा जिला संयोजकों व सह-संयोजकों की नियुक्ति की गई है जिसमें वायर बक्शी पालमपुर को संयोजक तथा सुरजीत जरियाल को सहसंयोजक बनाया गया है पार्टी कार्यकर्ताओं में इन दोनों नियुक्तियों पर भाजपा पालमपुर जिला में खुशी की लहर है