HimachalMandi /Chamba /Kangra

*भवारना ब्लॉक में 0 से 5 साल के लगभग 5638 बच्चों को कल पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी*

 

1 Tct


Buro chief HR
SANSAR SHARMA
बीएमओ भवारना डॉक्टर नवीन राणा  ने कहा कि भवारना ब्लॉक में 0 से 5 साल के लगभग 5638 बच्चों को कल पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। इसके लिए विभाग ने पहले से तैयारी कर ली है 70 बूथ लगाए गए हैं । इसके अलावा दो ट्रांजिट बूथ ठाकुर द्वारा और रेलवे स्टेशन में लगाए हैं और सभी बूथ मेंबर्स की ट्रेनिंग हो चुकी है। 70 बूथ मेंबरों में 14 सुपरवाइजर लगाए गए हैं ।जो की टाइम टू टाइम अपनी टीम को डायरेक्शन देते रहेंगे ।अगले दो दिन घर पर बूथ के टीम के सदस्य दौरा करेंगे ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए । एक भी बच्चा छूट गया तो सुरक्षा चक्कर टूट गया। अतः आम जनता से अनुरोध है कि 0 से 5 साल के बच्चों को अपने नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवाई जरूर पिलाएं।पोलियो रविवार 03.03.2024.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button