HimachalMandi/ Palampur/ Dharamshalaदेश

*मातृ वन्दना संस्थान द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थित धर्मशाला के तत्वाधान में राम मंदिर कार सेवक सम्मान समारोह हुआ आयोजित*

 

1 Tct

*मातृ वन्दना संस्थान द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थित धर्मशाला के तत्वाधान में राम मंदिर कार सेवक सम्मान समारोह हुआ आयोजित*

Tct chief editor

मातृ वन्दना संसथान द्वारा कार सेवक समारोह को लेकर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जिन्दगी में भी ये पल आएंगे :- 492 वर्षो के अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के मन्दिर निर्माण के इतिहास की संघर्ष गाथा को पढ़कर हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारी जिन्दगी में मन्दिर बनकर तैयार होगा ओर हिन्दू समाज को गौरवान्वित करने वाले ये पल आएंगे । यह विचार मातृ वन्दना संसथान द्वारा केन्द्रीय विश्वविद्यालय स्थित धर्मशाला के तत्वाधान में आयोजित कार सेवक सम्मान समारोह को लेकर पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने व्यक्त किये । प्रवीन कुमार ने कहा आज से 34 वर्ष पूर्व जव अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के मन्दिर निर्माण के संकल्प को लेकर वह भी सिर पर कफन बाँधे बरसती गोलियों के बीच राम जन्म भूमि आन्दोलन में कूदे थे तो यह सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा अवसर आएगा कि मन्दिर बनेगा ओर हम सम्मानित होंगे । पूर्व विधायक ने कहा कि उस वक्त मन्दिर निर्माण को लेकर जो खूनी संघर्ष हुआ था इस तांडव को अपनी जिन्दगी को जोखिम में डालकर बड़ी नजदीकी के साथ देखा था । बतौर प्रत्यक्षदर्शी किस तरह निहत्थे कार सेवकों के ऊपर उस वक्त की मुलायम सिंह सरकार ने अन्धाधुन्ध गोलियाँ बरसाई थी परिणामस्वरूप कार सेवकों के लहु लुहान से अयोध्या की सड़कें खून से लथपथ हो गई थी । किस तरह सरयू नदी में फैंके कार सेवकों के तैरते शवों से सरयू का पानी खून से लाल हो गया था । पूर्व विधायक ने बताया उस वक्त के हालत को देखकर हमने नहीं सोचा था कि अव जीते जी वापस घर पहुँचगे । इस तरह भरपूर जवानी में अतीत के वे पल जव याद आते हैं तो रोंगटे खड़े हो जाते है । लेकिन आज राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अथक प्रयास , असंख्य कार सेवकों के बलिदान एवं संघर्ष , मान्य सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप व राजनैतिक इच्छा शक्ति के प्रणेता यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से मन्दिर बनकर तैयार हो गया है। यह मन्दिर आज विश्व के सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक आकर्षण का केन्द्र बन गया है। हमारे जीते जी हमारी जिन्दगी में इससे बडी ओर कोई खुशी नहीं हो सकती । इस तरह मातृ वन्दना संसथान द्वारा जिस ढंग से कार सेवकों के अभूतपूर्व योगदान एवं जोखिम को देखकर उन्हें सम्मानित किया गया काबिले तारीफ है। पूर्व विधायक ने प्रभु राम जी के निमित्त इस कार्ज में गिलहरी की तरह दिये योगदान से हमारा जीवन भी धन्य हो गया है।


कार सेवकों के साथ सामूहिक चित्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय के उप कुलपति डा सत प्रकाश बंसल , कर्नल नीरज राणा पूर्व निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संसथान , प्रान्त कार्यवाह डा किस्मत कुमार , सह प्रान्त संघ चालक अशोक जी व प्रान्त प्रचार प्रमुख प्रताप जी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button