*समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को उनके आवास पर विशेष डाक टिकट पैक भेंट किये गए*
*समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को उनके आवास पर ये विशेष डाक टिकट पैक भेंट किये गए*
एकता और सांस्कृतिक सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाते हुए, डाक विभाग , भारत सरकार ने यशस्वी प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी की ओर से प्रभु श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर जारी स्मारक टिकट समाज सेवा में विशेष एवं सराहनीय योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को भेंट स्वरुप दिये । इसी कड़ी में अधीक्षक डाकघर कांगड़ा स्थित धर्मशाला श्री रविन्द्र शर्मा व सहायक अधीक्षक अनोखे लाल जी ने समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को उनके आवास पर ये विशेष डाक टिकट पैक भेंट किये । इस मोके पर अधीक्षक महोदय ने कहा श्री राम का जीवन करुणा, न्याय, अखंडता और समावेशिता जैसे गुणों का प्रमाण है। किसी की पृष्ठभूमि या विश्वास के बावजूद, श्री राम की शिक्षाएँ उन सामान्य मूल्यों से गूंजती हैं जो भारत के सभी नागरिकों को एकजुट करती हैं। उन्होंने कहा अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर भारत के लोगों के लिए सांझा सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक के रूप में बहुत महत्व रखता है। इस ऐतिहासिक घटना के आलोक में, डाक विभाग ने यह पहल की है जो सार्वभौमिकताओं को अपनाने पर केंद्रित है । श्री शर्मा ने कहा जो सिद्धांतों और श्री राम के आदर्शों को इस तरह से मनाने का प्रयास करता है उनके अनुरूप हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र का हर कोना श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए डाक विभाग श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर छह स्मारक डाक टिकटों का एक सेट लेकर एक विशेष स्मारिका प्रस्तुत कर रहा है। यह पहल सांझा सांस्कृतिक प्रतीक के रूप में बनाई गई वह विरासत है जो हम सभी को एकजुट करती है ऎसे में हमारे सामूहिक इतिहास का सम्मान करते हुए विविधता को अपनाने के महत्व पर जोर देती है।
कैप्सन :- अयोध्या में प्रभु श्री राम जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रधानमन्त्री द्वारा जारी टिकट पैक गणमान्य व्यक्तियों की सूची में समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार को भेंट करते अधीक्षक डाक श्री रविन्द्र कुमार शर्मा व सहायक अधीक्षक अनोखे लाल ।