*सूबेदार रमेश डडवाल बने पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के कार्यकारी अध्यक्ष*
सूबेदार रमेश डडवाल बने पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के कार्यकारी अध्यक्ष
कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लिया फैसला
दिसंबर में आगामी चुनाव तक देखेंगे सैनिकों की सुविधा
कुलदीप राणा, पालमपुर : पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के उपाध्यक्ष सूबेदार रमेश डडवाल को लीग का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लीग अध्यक्ष अधिवक्ता सीडी सिंह गुलेरिया के गत माह अकस्मात निधन से लीग अध्यक्ष पद रिक्त हुआ था। पूर्व सैनिक लीग प्रवक्ता कुलदीप राणा ने बताया कि पूर्व सैनिक लीग पालमपुर कार्यकारिणी की विशेष बैठक शुक्रवार शाम सेवानिवृत्त मेजर जनरल धर्मवीर सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सबसे पहले पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत सीडी सिंह गुलेरिया को श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके द्वारा चालू कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यकारिणी सदस्यों ने पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक परिवारों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की तथा आगामी दिसंबर माह तक लीग के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सर्वसम्मति से लीग उपाध्यक्ष सूबेदार रमेश डडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष मनोनित किया। सूबेदार डडवाल पूर्व सैनिक लीग के दिसंबर माह में प्रस्तावित आगामी चुनावों तक अध्यक्ष पद पर विराजमान रहकर पूर्व सैनिक हितों की रक्षा करेंगे।
जनरल राणा ने कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए दिवंगत सीडी सिंह गुलेरिया के कार्यों और कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए उन्हें सैनिकों का सच्चा मसीहा करार दिया। उन्होंने कहा कि 19 वर्ष के अध्यक्ष कार्यकाल में स्व. गुलेरिया ने सैंकड़ों पीड़ित सैनिकों को हक दिलाए हैं, वहीं “समान रैंक समान रैंक” योजना की मांग करके पालमपुर लीग को देश भर में मशहूर कर दिया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवम् परिवार को हौंसला देने की भगवान से प्रार्थना भी की।
इस मौके पर लीग सदस्य रंजीत कटोच, प्रधान सिंह, रश्म चंद कटोच, रमेश कुमार, संतोष कटोच, कुलदीप चंद राणा, राम कुमार वर्मा, पंजाब सिंह, एसएन नाग, महेश नाग, सुरिंदर शर्मा, कुलदीप कपूर, सुभाष शर्मा, कश्मीर सिंह ठाकुर, ब्रह्म कुमार व ओंकार चंद आदि मौजूद रहे।
जारी कर्ता: कुलदीप राणा, प्रवक्ता।