*संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग, डॉक्टर अनिल जरियाल के आकस्मिक निधन पर बत्रा कॉलेज पालमपुर में शोक की लहर*


*संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग डॉक्टर अनिल जरियाल के आकस्मिक निधन पर बत्रा कॉलेज पालमपुर में शोक की लहर*

आज दिनांक 14 मार्च को शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग डॉक्टर अनिल जरियाल के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गई जिसमें प्राचार्य महोदय डॉ अनिल आजाद और समस्त शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें इस असहनीय दुख को सहन करने की ईश्वर से कामना की। गौरतलब है डॉक्टर अनिल जरियाल पालमपुर महाविद्यालय में दीर्घ समय तक प्राचार्य पद पर कार्यरत रहे तथा प्राध्यापक के रूप में भी अमूल्य सेवाएं दी।संस्थान के उत्थान हेतु अपना महनीय योगदान देकर प्रशंसा के पात्र बने।वह अपनी अद्वितीय प्रतिभा और क्षमताओं के बलबूते संयुक्त निदेशक के उच्च पद पर पांच दिन पूर्व ही आसीन हुए थे लेकिन ब्रेन स्ट्रोक के कारण असामयिक काल का ग्रास बन गए ।भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे। इसके लिए समस्त कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखा।