HimachalMorning newsदेश

*Tricity times morning news bulletin 18 March 2024* कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 18 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 18 मार्च, 2024 सोमवार फाल्गु

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

न माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि है |फाल्गुन शुक्ल पक्ष नवमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, फाल्गुन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) मुख्यमंत्री पर मानहानि का दावा ठोकने पर विचार कर रहे हैं बागी विधायक :
मिलकर दिए एक संयुक्त बयान में सभी 6 कांग्रेसी विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों ने कहा, “उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने का निर्णय लिया है ! ” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उन आरोपों को साबित करने के लिए जवाबदेह होंगे जो उन्होंने सभी बागी विधायकों पर लगाए हैं !

अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस विधायकों में राजिंदर राणा, रवि ठाकुर, सुधीर शर्मा, इंद्रदत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं ! इसके अलावा निर्दलीय विधायक के एल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा शामिल हैं !

विधानसभा में वित्त विधेयक (बजट) पर मतदान से अनुपस्थित रहने वाले छह तत्कालीन विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और सरकार के पक्ष में मतदान करने के लिए पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने को लेकर अयोग्य करार दे दिया गया था !
जब कि बागियों का कहना है कि मुख्यमंत्री महोदय कभी उनकी जायज माँगों पर तो ध्यान नहीं देते थे और ना ही उनका फोन उठाना जरूरी समझते थे ! सरकार के 14 माह के कार्यकाल में बार बार अपमानित होने के बाद यह बेहद पीड़ा में लिया गया निर्णय है !

2) हिमाचल प्रदेश बाइ इलेक्शन 2024:
प्रदेश के 6 बागी विधायकों की सीटों पर 1 जून 2024 को होगा उपचुनाव, सर्वोच्च न्यायालय पर टिकी सभी की निगाहें !
उल्लेखनीय है कि प्रदेश की एक राज्यसभा सीट पर 27 फरवरी को चुनाव हुआ था ! लेकिन कांग्रेस के छह बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डाल दिया था ! जिसके बाद मची उथलपुथल में हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गुरुवार (29 फरवरी) को इन सभी बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी ! और इस आदेश को चुनौती देने के लिए विधायक न्यायालय की शरण में चले गए थे !

3) कांगड़ा : model code of conduct : आचार संहिता लागू होते ही देहात के नुक्कड़ चौराहों तथा गलियों में से गायब हुए सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स-पोस्टर !

4) Kangra News: बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी वाली खिंचतान फिलहाल कुछ समय के लिए टली

बैजनाथ : हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत में शामिल 15 हजार से अधिक वोटरों वाली बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के लिए होने वाली उठापटक अब आचार संहिता के कारण कुछ समय के लिए टल गई है। अब माननीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कुर्सी के चुनाव के लिए नए आदेश जारी होने पर ही कुर्सी ताजपोशी का निर्णय होगा। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत के कुल 11 पार्षदों में से 6 पार्षदों ने गत एक फरवरी को जिलाधीश के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था और जिलाधीश के दिशा निर्देशों के तहत उपमंडलाधिकारी (नागरिक) देवी चंद ठाकुर ने 20 फरवरी 2024 के दिन सभी पार्षदों की बैठक बुलाई थी। किन्तु बीच में राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव आ गया और फिर कुर्सी का निर्णय नहीं हो पाया तथा एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने 18 या 19 मार्च को पार्षदों की बैठक आमंत्रित करनी थी। किन्तु बीते शनिवार को चुनावी आचार संहिता लगने के कारण sdm ने जिलाधीश को इस स्थिति से वाकिफ कराया था। अब चुनाव आयोग के निर्देशों के अंतर्गत ही आगामी तिथि के बाबत निर्देश जारी हो सकेंगे। एसडीएम देवी चंद ठाकुर ने बताया कि प्रदेश चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत ही आगामी तिथि की घोषणा की जाएगी।

Tricity times national news bulletin

*1* चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड्स का नया डेटा साझा किया, सुप्रीम कोर्ट ने दिया था आदेश

*2* मोदी-राहुल चुनाव की घोषणा से पहले पूरा देश घूमे, PM लोकसभा की 501, कांग्रेस सांसद 358 सीटें कवर कर चुके; 228 सीटों पर एनडीए-INDIA आमने-सामने

*3* राहुल गांधी ने कहा, “अगर भारत ‘मोहब्बत’ का देश है, तो नफरत क्यों फैलाई जा रही है? हम कहते हैं कि भाजपा नफरत फैलाती है, लेकिन इस नफरत का एक आधार तो जरूर होगा, तो इस नफरत का आधार अन्याय है। इस देश में हर दिन गरीबों, किसानों, दलितों, महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय हो रहा है।

*4* ‘देश में केवल पांच प्रतिशत लोगों को न्याय मिलता है’, राहुल गांधी बोले- उनके लिए कोर्ट, सरकार और संस्थाएं काम करतीं

*5* मुंबई के शिवाजी पार्क में शाम को I.N.D.I.A की रैली, राहुल-प्रियंका समेत 15 से ज्यादा दलों के नेता शामिल होंगे; लोकसभा चुनाव से पहले शक्ति प्रदर्शन

*6* दत्तात्रेय होसबाले फिर बने RSS के सरकार्यवाह, अगले तीन साल तक संभालेंगे जिम्मेदारी

*7* दुनिया ऐसे बात कर रही, जैसे भारत बंटा ही नहीं; अमेरिका को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिर सुनाया

*8* अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की तारीख बदली, अब 4 की बजाय 2 जून को होगी

*9* प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि ‘पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां जीरो हो गई हैं और अब केरल में भी वो दिन दूर नहीं है। केरल के लोग शांति, समृद्धि और तरक्की चाहते हैं। केरल की वामपंथी सरकार घोटालों के लिए जानी जाती है। वहीं यूडीएफ भी भ्रष्ट पार्टी है

*10* लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व CM बघेल की बढ़ी मुश्किलें, महादेव ऐप सट्टा मामले में EOW ने दर्ज की FIR

*11* तेलंगाना में बीआरएस को झटका लगा है। पार्टी के एक सांसद और एक विधायक ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली। चेवेल्ला बीआरएस सांसद रंजीत रेड्डी और खैराताबाद से बीआरएस विधायक दनम नागेंद्र ने आज कांग्रेस की सदस्यता ले ली

*12* नमाज पढ़ने को लेकर गुजरात यूनिवर्सिटी में बवाल, विदेशी छात्रों के साथ मारपीट और तोड़फ़ोड़, जांच के दिए गये आदेश

*13* भजनलाल के मंत्री झाबर सिंह खर्रा की मुश्किलें बढ़ी, ACB कोर्ट ने आरोप तय किए

*14* राजस्थान में होली से पहले गर्मी ने दिखाए अपने भयंकर तेवर, अगले 7 दिन शुष्क रहेगा मौसम

 कांग्रेस के छह अयोग्य घोषित विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया था। जिसके बाद विधायकों ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। आज इसी मामले में उच्चतम न्यायालय में सुनवाई है। आज सुनवाई के बाद पूरे मामले की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button