Happy Mother’s Day! *Tricity times morning news bulletin 12 May 2024*
मां शब्दों से परे एक एहसास है - ममता का, त्याग का, धैर्य का और शक्ति का। आज, मातृ दिवस के शुभ अवसर पर मैं समस्त मातृशक्ति को नमन करता हूं। Happy Mother's Day! ❤️
Tricity times morning news bulletin 12 May 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 मई, 2024 रविवार बैशाख माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |बैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, बैशाख |आज है भक्त सूरदास जयंती
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times himachal pradesh news
1) कांगड़ा, (बरोट) तहस नहस हो चुके मुलथान बाजार और आसपास के क्षेत्र की हालत होती जा रही बदतर
बीते परसों पन बिजली प्रोजेक्ट की पाइप फटने से आ गई थी भीषण बाड़, शानन प्रोजेक्ट के रेजरवायर बैराज गेट्स अगर समय पर नहीं खुलते तो बरोट में मच सकती थी और अधिक भीषण तबाही !
2) हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चव्हाण बोले- सुप्रीम कोर्ट के बाद जनता की अदालत में भी मूंह की खाएंगे दागी…. हारेंगे बुरी तरह
3) हिमाचल प्रदेश मंडी संसदीय चुनाव का रण : बड़बोले विक्रमादित्य सिंह सुन लो इस कंगना की दो टूक, बोलीं- मंत्री होकर नहीं लगवा सके अपने पिता की प्रतिमा, विकास क्या खाक करवाएंगे
4) प्रदेश की महिलाओं को मिलने वाले 1500 रुपये भाजपा और जयराम ठाकुर मिलकर भी नहीं रुकवा सकते
5) कांगड़ा (नगरकोट धाम)
भिखारियों पर कसी कांगड़ा पुलिस ने नकेल
कांगड़ा शहर और मंदिर मार्ग पर बाजार में लगातार बढ़ रही भिखारियों की संख्या से लोगों को हो रही परेशानी का कांगड़ा पुलिस ने कड़ा संज्ञान लिया है। थाना प्रभारी संजीव कुमार की अगुवाई में पहुंची पुलिस टीम ने इन सभी भिखारीयों को पकड़ा और अपने साथ ही थाने ले आई! उल्लेखनीय है कि इन लीचड़ किस्म के भिखारियों की वजह से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जब तक भिखारी पैसे ले नहीं लेते तब तक लोगों का पीछा वे छोड़ते ही नहीं। छोटे बच्चे तक इन भिखारियों की तादाद में शामिल हैं जो श्रद्धालुओं को परेशान कर रहे थे । इस धंधे में शामिल लोगों को पुलिस ने चेताया कि अगर दोबारा उन्होंने यहां डेरा जमाया तो पुलिस उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई करेगी।
Tricity times national news bulletin
*1* PM मोदी की आज बंगाल में 4 चुनावी रैलियां, 10 दिन में दूसरी बार बंगाल पहुंचे; बिहार के पटना में शाम को रोड शो भी करेंगे
*2* 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग कल, 5 केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व क्रिकेटर मैदान में; 5700 करोड़ की संपत्ति वाला सबसे अमीर प्रत्याशी भी
*3* PM के रोड शो के लिए पूरी काशी को निमंत्रण, 10 लाख लोगों को बुलाने का टारगेट; 4 मंत्री, 3 सांसद और 14 विधायक उतरे
*4* केजरीवाल एंड कंपनी से कहना चाहता हूं कि मोदी जी ही नेतृत्व करते रहेंगे’: AAP प्रमुख को शाह का जवाब
*5* केंद्रीय गृहमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा ‘एक तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं जो 12 लाख करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार और घोटालों में शामिल हैं। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी हैं, जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है
*6* अमित शाह ने कहा ‘पूर्व हो, पश्चिम हो, उत्तर हो या दक्षिण हो…इस देश की जनता हर कोने में पीएम मोदी के प्रचंड समर्थन में खड़ी है। इंडी गठबंधन के नेताओं को पता है कि भाजपा 400 पार करने जा रही है और मोदी तीसरी बार इस देश के प्रधानमंत्री बनेंगे
*7* प्रियंका गांधी का महाराष्ट्र से ही शबरी पर पीएम मोदी को करारा जवाब
*8* जेपी नड्डा की नाराज नेताओं को नसीहत, लोकसभा की परीक्षा में पास होने पर मिलेंगे विधानसभा में भाजपा के टिकट
*9* ‘अगले 10 सालों में भी नहीं जीत पाएंगे ओडिशा के लोगों का दिल’, सीएम नवीन पटनायक का पीएम मोदी पर निशाना
*10* ‘यूपी-बिहार-महाराष्ट्र-राजस्थान पश्चिम बंगाल में घट रहीं BJP की सीटें’, CM केजरीवाल की बड़ी भविष्यवाणी
*11* वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, ब्रह्ममुहूर्त में गणेश और द्वार पूजा हुई, 20 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना